Russia-Ukraine
Pic : Peoples Gazette

Loading

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में इंसानियत को झिंझोड़ कर रख देने वाली घटना पिछले साल 24 फरवरी को रूस-यूक्रेन के बीच हुई। इन दोनों देशों में हुआ युद्ध (Russia-Ukraine War) अभी तक जारी है। ऐसे में आपको बता दें कि अब परमाणु युद्ध (Nuclear War) का भी खतरा बढ़ गया है। जी हां मिली जानकारी के मुताबिक, इसको लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर (Vladimir Putin) ने खतरनाक दावा किया है। आइए जानते है पुतिन ने क्या कहा…

बता दें कि पुतिन ने शुक्रवार को कहा कि मॉस्को ने बेलारूस को परमाणु हथियारों का अपना पहला बैच भेज दिया है। सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा कि ‘बाकी परमाणु हथियार गर्मियों के अंत तक डिलीवर कर दिए जाने चाहिए।’

न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, बेलारूस यूक्रेन की सीमा से लगा है, जहां पुतिन अब परमाणु बेम तैनात करने की योजना बना रहे हैं। जी हां पुतिन ने युद्ध में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के बारे में हुए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा “यह उन सभी लोगों के खिलाफ एक निवारक उपाय है जो रूस और उसकी रणनीतिक हार के बारे में सोचते हैं।” ऐसे में अब बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको (Alexander Lukashenko) ने कन्फर्म कर दिया है कि परमाणु हथियार बेलारूस पहुंच गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि लुकाशेंको ने रूसी और बेलारूसी राज्य मीडिया से कहा  ‘हमारे पास मिसाइल और बम हैं जो हमें रूस से प्राप्त हुए हैं।’ फॉक्स न्यूज को बताते हुए उन्होंने कहा कि ‘यह बम हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए गए बमों की तुलना में तीन गुना अधिक शक्तिशाली हैं।’ऐसे में अब आशंका है की फिर एक बार रूस-यूक्रेन युद्ध और भी भयंकर होने वाला है।