
मास्को. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने शनिवार को पड़ोसी देश बेलारूस (Belarus) में सामरिक परमाणु हथियारों (Nuclear Weapons) की तैनाती करने की अपनी योजना जाहिर की। पुतिन ने कहा कि यह योजना यूक्रोन को ‘डिप्लेटेड यूरेनियम’ वाला गोला-बारूद देने की ब्रिटेन की योजना की जवाबी प्रतिक्रिया है।
रूस का दावा है कि ये गोला-बारूद परमाणु घटक से लैस हैं। पुतिन ने रूस के सरकारी टेलीविजन के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जैंडर लुकाशेंको काफी समय से इन हथियारों की मांग कर रहे हैं।
Russian President Vladimir Putin said on Saturday, he would deploy tactical nuclear weapons in neighbouring Belarus, adding that the United States has been placing such arms on their allies' territory "for decades": AFP
— ANI (@ANI) March 25, 2023
उन्होंने कहा कि बेलारूस में इन हथियारों के भंडारण के लिए उचित ढांचों का निर्माण एक जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा। रूस ने यूक्रेन में सेना भेजने के लिए बेलारूस के क्षेत्र को एक मंच के रूप में इस्तेमाल किया है। कीव पर आक्रमण के बीच मॉस्को और मिन्स्क ने करीबी सैन्य संबंध बरकरार रखे हैं। (एजेंसी)