कायर ग्रामपंचायत आईएसओ प्रमाणित

Loading

मुकुटबन. कायर ग्रामपंचायत को 25 सितंबर को इंटरनैशनल स्टॅण्डर्ड ऑर्गनायजेशन (आयएसओ) मानांकन मिला है. इस ग्राम पंचायत ने अभिनव उपक्रमों को चलाकर अपनी एक नई पहचान बनाई है. कायर ग्रामपंचायत में नौ ग्राम सछसय है. इस ग्राम पंचायत में  नितिन दखने सरपंच के रूप में कामकाज संभाल रहें है. दखने की संकल्पना के अनुसार विविध उपक्रम ग्रामपंचायत अंतर्गत चलाया जा रहा है. आईएसओ प्रमाणन के लिए विभिन्न मापदंड होते है.

इनमें ग्रामपंचायतों के 33 नमूनों सहित कुल 51 मानदंड शामिल हैं. इनमें ग्रामपंचायत का बजट, जन्म और मृत्यु पंजीकरण, घर का किराया वसूली, सफाई, कर्मचारियों की भर्ती, पिछले तीन वर्षों से कर्मचारियों का ऑडिट, कचरे का प्रबंधन, विभिन्न गतिविधयां आदि शामिल हैं. इस ग्रामपंचायत को 25 सितंबर को आईएसओ प्रमाणपत्र मिला है अब इससे आगे जिम्मेदारियां बढ गई है. भावी विकास कार्यों पर जोर देना होगा. आईएसओ सर्टिफिकेशन के समय सरपंच नितीन दखने, उपसरपंच मायाताई गुरनुले, पुलिस पाटील मनोज अडेलवार, टंटामुक्त समिति अध्यक्ष शेख नौशाद व ग्रा.प.सदस्य व कर्मचारी उपस्थित थे.