medical-oxygen-plants
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    कल्याण. ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी को लेकर कल्याण  महानगरपालिका प्रशासन (Kalyan Municipal Administration) ने सरकारी अस्पतालों (Government Hospitals) में ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) शुरु करने का फैसला किया है। बताया जाता है कि प्लांट शुरु के बाद 20 से 30 दिनों के भीतर ऑक्सीजन प्लांट क्रियान्वित हो जाएगा। 24 घन्टे में 175 से 200 जंबो सिलेंडर ऑक्सीजन भरकर तैयार हो जाएगा। 

    कोरोना अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए केडीएमसी कमिश्नर डॉ. विजय सुर्यवंशी ने पीएसए टेक्नोलाजी के आधार पर प्लान्ट शुरु का निर्णय लिया है। मनपा कमिश्नर ने कल्याण के निजी कोरोना अस्पतालों से आग्रह किया है कि वे भी अपने अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट बिठाएं, ताकि ऑक्सीजन की कमी दूर हो। 

    ऑक्सीजन कंपनी को दिया ठेका

    बताया जाता है कि महानगरपालिका प्रशासन द्वारा 2 प्लांट शुरु के लिए एक निजी ऑक्सीजन कंपनी को ठेका भी दे दिया गया है। जिसमें आने वाले 20 से 30 दिनों के बाद ऑक्सीजन उत्पादन  शुरु हो जाएगा। गौरतलब है कि कल्याण-डोंबिवली के हरेक अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है और निजी अस्पताल दो-गुना दामों में ऑक्सीजन खरीदकर काम चला रहे हैं।