File Photo
File Photo

    Loading

    मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2022) का चौथा मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स (GT vs LSG) के बीच खेला जाना है। ये दोनों फ्रेंचाइजी इस साल आईपीएल की नई टीमें हैं, जिनका आज डेब्यू मैच (Debut Match) है। गुजरात और लखनऊ की टक्कर मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से होगी। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) है, जबकि लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) हैं। 

    हार्दिक पांड्या का बतौर कप्तान यह पहला मैच होगा, इससे पहले वह मुंबई इंडियंस के लिए खेला करते थे। वहीं केएल राहुल पंजाब किंग्स की कप्तानी दो सीजन में संभाल चुके हैं। जबकि लखनऊ उनकी चौथी टीम है। वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों का हिस्सा भी रहे हैं। गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के पास इस सीजन में बहुत से कमाल के खिलाड़ी मौजूद है। ऐसे में यह मैच काफी दिलचस्प साबित हो सकता है। तो चलिए जानते हैं मैच के बारे में विस्तार से…

    GT और LSG के बीच मैच किस समय शुरू होगा?

    GT बनाम LSG मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:30 मिनट पर शुरू होगा। जबकि टॉस 7 बजे होगा।

    GT और LSG के बीच मैच कहां होगा?

    GT बनाम LSG मुंबई के वानखेडे स्टेडियम स्टेडियम में खेला जाएगा।

    GT और LSG के बीच होने वाला मुकाबला कहां देखा जा सकता है?

    आईपीएल सीजन का चौथा मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर प्रसारित होगा।

    जबकि फोन या लैपटॉप पर लाइव मैच देखने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

    hotstar.com

    लाइव स्कोर अपडेट

    इसके अलावा आप चाहें तो मैच का लाइव स्कोर अपडेट हमारी वेबसाइट enavabharat.com पर जाकर देख सकते हैं।  

    संभावित प्लेइंग इलेवन-

    गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी

    लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मनन वोहरा, क्रुणाल पांड्या, अंकित राजपूत, के गौतम, रवि बिश्नोई, दुशमंथा चमीरा, अवेश खान