ration-rule-electronic-weighing-scales-kotedars-new-ration-rules-by-govt-ration-card
File Photo

इसलिए सरकार ने अब राशन की दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ़ सेल अनिवार्य कर दिया है।

    Loading

    नई दिल्ली: राशन कार्डधारकों (Ration Card) के लिए बड़ी खबर हैं। केंद्र सरकार (Central Government) ने राशन लाभार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए एक नया नियम (Ration Card New Rule) बनाया है। दरअसल, राशन कोटेदार अक्सर लोगों को तौल में गड़बड़ी कर कम राशन दे देता है। इसलिए सरकार ने अब राशन की दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ़ सेल अनिवार्य कर दिया है।

    राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (National Food Security Law) ने राशन लाभार्थियों को सही मात्रा में राशन मिलना चाहिए इसलिए केंद्र सरकार ने राशन की दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ़ सेल (EPOS) उपकरणों को इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ जोड़ना अनिवार्य कर दिया है। सरकार ने राशन कार्डधारकों  के लिए राशन लेते समय दुकानों में पारदर्शिता बढ़ाने और घटतौली रोकने के लिए यह कदम उठाया है।

    सरकार के अनुसार, ‘लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (TPDS) के संचालन की पारदर्शिता में सुधार के माध्यम से अधिनियम की धारा 12 के तहत खाद्यान्न तौल में सुधार प्रक्रिया को और आगे बढ़ाने का एक प्रयास है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत सरकार देश के करीब 80 करोड़ लोगों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह पांच किलो गेहूं और चावल (खाद्यान्न) क्रमश: 2-3 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर दे रही है।’

    एक अधिकारी ने बताया कि,  केंद्र सरकार इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ़ सेल उपकरणों से राशन देने वाले राज्यों को प्रोत्साहित करना चाहती है। वहीं, 17.00 रुपये प्रति क्विंटल के अतिरिक्त मुनाफे से बचत को बढ़ावा देने के लिए खाद्य सुरक्षा 2015 के उप-नियम (2) के नियम 7 में संशोधन किया गया है।

    राशन दुकानदारों को पॉइंट ऑफ सेल डिवाइस खरीदने के लिए और इसके रखरखाव की लागत के लिए अलग से मार्जिन दिए जाएंगे।