Coriander futures rise due to spot demand

Loading

नई दिल्ली. हाजिर बाजार में मजबूती के रुख को देखते हुए सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को धनिया की कीमत 64 रुपये की तेजी के साथ 6,121 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई। एनसीडीईएक्स में धनिया के जुलाई माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 64 रुपये अथवा 1.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,121 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 3,900 लॉट के लिए कारोबार हुआ। धनिया के अगस्त माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 54 रुपये अथवा 0.89 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,150 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 560 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में मजबूती के रुख तथा उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के कारण मुख्यत: यहां धनिया वायदा कीमतों में तेजी आई।(एजेंसी)