Today Share Market, Share Market Update, Share Market
कारोबार में गिरावट (Share Market)

Loading

मुंबई: घरेलू बाजारों (Domestic Markets) में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। पिछले पांच कारोबारी सत्र में तेजी के बाद बाजारों में गिरावट आई है। बीएसई (BSE) का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 226.93 अंक गिरकर 73,101.01 अंक पर आ गया। निफ्टी (Nifty) 68.25 अंक फिसलकर 22,029.20 अंक पर रहा।  

बीएसई सूचकांक पिछले पांच सत्रों में 1,972.72 अंक या 2.76 प्रतिशत चढ़ा। निफ्टी 584.45 अंक या 2.71 प्रतिशत उछला। सेंसेक्स की कंपनियों में मंगलवार को एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट आई। टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, मारुति और एशियन पेंट्स के शेयर लाभ में रहे।

अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। मार्टिन लूथर किंग जूनियर दिवस के अवसर पर सोमवार को अमेरिकी बाजार बंद थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,085.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।  

(एजेंसी)