Gudivada Amarnath On Adnan Sami
Photo - Instagram

    Loading

    मुंबई : साउथ सिनेमा (South Cinema) के मशहूर (Famous) डायरेक्टर (Director) एस एस राजामौली (S. S. Rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) के ‘नाटू नाटू’ (Naatu Naatu) सॉन्ग को 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है। जिसके बाद फिल्म की पूरी टीम में जश्न का माहौल बना हुआ है। वहीं बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक के फिल्मी सितारें इस बड़ी उपलब्धि पर ‘आरआरआर’ टीम को बधाईयां दे रहे हैं। वहीं अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘आरआरआर’ को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिलने पर फिल्म की टीम को बधाई दिया है।

    वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) ने भी बुधवार को ‘नाटू-नाटू’ गाने को अवॉर्ड मिलने पर बधाई देते हुए अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘तेलुगू झंडा ऊंचा उड़ रहा है! पूरे आंध्र प्रदेश की ओर से मैं एम एम कीरावनी, एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर, राम चरण और आरआरआर मूवी की पूरी टीम को बधाई देता हूं। हमें आप पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है!’

    जिसपर ये बात कभी पाकिस्तानी नागरिक रहे सिंगर अदनान सामी को खटक गई और उन्होंने सीएम रेड्डी पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘तेलुगु झंडा? आपका मतलब भारतीय ध्वज सही है? हम पहले भारतीय हैं और इसलिए कृपया देश के बाकी हिस्सों से खुद को अलग करना बंद करें…खासकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, हम एक देश हैं! यह ‘अलगाववादी’ रवैया बेहद अस्वास्थ्यकर है जैसा कि हमने 1947 में देखा था!!! धन्यवाद…जय हिंद!’

    दोनों के बीच ट्विटर वॉर पर आंध्र प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री गुडिवाड़ा अमरनाथ ने सामी के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘हमें अपनी भाषा, अपनी संस्कृति और अपनी पहचान पर गर्व है। और मैं फिर से घोषणा करता हूं, हम तेलुगू हैं।

    अदनान सामी, आप हमारी देशभक्ति पर फैसला सुनाने वाले कोई नहीं हैं। तेलुगु होने का मेरा गौरव एक भारतीय के रूप में मेरी पहचान से दूर नहीं होता है।’