
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अपने शो कौन बनेगा करोड़पति 13′ (KBC 13) को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए है। हाल ही में गणेश चतुर्थी उत्सव के मौके पर दीपिका पादुकोण और फराह खान इस शुक्रवार के शानदार शुक्रवार एपिसोड में नजर आए थे। इस शो में जो भी कंटेस्टेंट आता है अमिताभ उन सबके साथ खूब मस्ती करते है।
ऐसे में अब हाल ही में शो के मेकर्स ने एक नया प्रोमो रिलीज़ किया है। इस प्रोमो में कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन के साथ फ्लर्ट करती नजर आ रही हैं। तभी अचानक अमिताभ शो के मेकर्स से शो को बंद करने की अपील करते है।
दरअसल हाल ही में सोनी एंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नया प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में अमिताभ कंटेस्टेंट नम्रता शाह के नेकलेस की तारीफ कर रहे हैं। जिसके बाद अमिताभ और नम्रता फ्लर्ट करने लग जाते है। फिर अमिताभ मस्ती में प्रोडूसर से कहते हैं, ”प्रड्यूसर जी, यह कार्यक्रम बंद करो, मुझे नम्रता जी के साथ चाय पीना जाना है’
View this post on Instagram
इसके साथ एक और प्रोमो वायरल हो रहा है। इस प्रोमो में नम्रता के अलावा दो और कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं। इस प्रोमो में नम्रता जमकर अमिताभ बच्चन के सामने ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। इस प्रोमो में अमिताभ उनसे पूछते हैं ‘इतनी बार घूमना पड़ता है, आपको चक्कर नहीं आता।’ इस पर नम्रता बोलती हैं ‘नजर एक जगह पर टिकी हो तो चक्कर कभी नहीं आते।’