
वह 82 वर्ष की थी।
लॉस एंजिलिस. मशहूर टीवी कार्यक्रम ‘गिलिगंस आइलैंड’ (Gilligans Island) की अदाकारा डॉन वेल्स (Dawn Wells) का कोविड-19 (Covid-19) संबंधी स्वास्थ्य जटिलताओं के चलते निधन हो गया। वह 82 वर्ष की थी। वेल्स के पब्लिसिस्ट हैरलन बॉल ने बताया कि उनका लॉस एंजिलिस में निधन हो गया ।
यह भी पढ़ें
बॉल ने एक बयान में कहा कि ‘गिलिगंस आइलैंड’ में निभाए किरदार के अलावा उन्होंने कई बेहतरीन किरदार निभाए। टीवी, फिल्म और थिएटर में अभिनय करने के अलावा उन्होंने असल जीवन में एक शिक्षक और प्रेरक वक्ता की भूमिका भी निभाई।