Hina Khan remembers her late father on Father's Day, became emotional by sharing pictures : ‘फादर्स डे’ (Father’s Day 2021) के खास मौके पर टीवी अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) अपने स्वर्गवासी पिता को याद करती दिखाई दी। अदाकारा ने ‘फादर्स डे’ पर अपने पिता की कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए एक भावुक नोट लिखा है। हिना ने बताया कि ‘उन्होंने 7 महीने पहले अपने पिता के साथ यह तस्वीरें क्लिक करवाई थीं।‘ हिना ने अपने पोस्ट ने आगे लिखा ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे पिता इस तरह से हमें छोड़ कर चले जाएंगे। जब हमने ये तस्वीरें क्लिक करवाई थी तब मेरे पिता को ये तस्वीरें देखनी थीं... मिस यू... हैप्पी फादर्स डे डैडी... आई लव यू... ।’ मालूम हो कि दो महीने पहले हिना खान के पिता का निधन हार्ट अटैक से हुआ था। उस दौरान अदाकारा एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के सिलसिले में कश्मीर गई थी। देखें ये तस्वीरें- (फोटो साभार- @हिना खान)
Hina Khan remembers her late father on Father’s Day, became emotional by sharing pictures : ‘फादर्स डे’ (Father’s Day 2021) के खास मौके पर टीवी अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) अपने स्वर्गवासी पिता को याद करती दिखाई दी। अदाकारा ने ‘फादर्स डे’ पर अपने पिता की कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए एक भावुक नोट लिखा है। हिना ने बताया कि ‘उन्होंने 7 महीने पहले अपने पिता के साथ यह तस्वीरें क्लिक करवाई थीं।‘ हिना ने अपने पोस्ट ने आगे लिखा ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे पिता इस तरह से हमें छोड़ कर चले जाएंगे। जब हमने ये तस्वीरें क्लिक करवाई थी तब मेरे पिता को ये तस्वीरें देखनी थीं… मिस यू… हैप्पी फादर्स डे डैडी… आई लव यू… ।’ मालूम हो कि दो महीने पहले हिना खान के पिता का निधन हार्ट अटैक से हुआ था। उस दौरान अदाकारा एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के सिलसिले में कश्मीर गई थी। देखें ये तस्वीरें- (फोटो साभार- @हिना खान)
We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use. More Information.