गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में 'ओपेनहाइमर' और 'बार्बी'
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में 'ओपेनहाइमर' और 'बार्बी'

Loading

नई दिल्ली: हॉलीवुड (Hollywood) फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर अवॉर्ड ‘गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2024 (Golden Globe Awards 2024)’ के लिए इंतज़ार खत्म हुआ क्योंकि आज यानी 8 जनवरी को इस पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया।

अवॉर्ड शो को स्टैंड-अप कॉमेडियन जो कोय ने होस्ट किया और अपने चुटकुलों के साथ-साथ अवॉर्ड जीतने वाली हस्तियों का मंच पर स्वागत भी किया। 

2023 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक ‘ओपेनहाइमर’ के लीड एक्टर सिलियन मर्फी (Cillain Murphy) को बेस्ट एक्टर चुना गया है।

वहीं इसी फिल्म के निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) को बेस्ट डायरेक्टर के गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से नवाजा गया है।

सबके फेवरेट ‘आयरन मैन’ फेम हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर (Robert Downey Jr.) ने इस साल अपना तीसरा गोल्डन ग्लोब जीता। 

उन्होंने क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ में अपने काम के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के नॉमिनेशन में 81वां गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड अपने नाम किया।

वहीं, डायरेक्टर ग्रेटा गेरविग की सुपरहिट फिल्म ‘बार्बी’ को इस साल के गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले। 

बात करें विजेताओं की तो शुरुआती विजेताओं में रॉबर्ट डाउनी जूनियर (ओपेनहाइमर) के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता (फिल्म) और डा’वाइन जॉय रैंडोल्फ (द होल्डओवर्स) के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री (फिल्म) शामिल थे। आरडीजे की कैटेगरी में रयान गोसलिंग शामिल थे, जिन्होंने बार्बी में केन की भूमिका निभाई थी। सर्वश्रेष्ठ टीवी अभिनेता (नाटक) कैटेगरी में किस उत्तराधिकार पात्र की जीत होगी, इसका जवाब है – रोमन रॉय, जिसे कीरन कल्किन ने निभाया है। सह-कलाकार मैथ्यू मैकफैडेन ने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता (टीवी) का पुरस्कार जीता। 

इनके नाम रहे ये अवॉर्ड

बीफ ने लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी और टीवी मूवी कैटेगरी में दो अवॉर्ड जीते।

वहीं बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस के लिए अली वोंग और स्टीवन येउन ने अवॉर्ड जीते हैं।

जेरेमी एलन व्हाइट ने लगातार दूसरे वर्ष ‘द बियर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ टीवी अभिनेता (संगीत/कॉमेडी) का पुरस्कार जीता ।

सह-कलाकार आयो एडेबिरी ने सर्वश्रेष्ठ टीवी अभिनेत्री (संगीत/कॉमेडी) का पुरस्कार जीता।

बार्बी और ओपेनहाइमर का रहा बोलबाला 

बार्बी और ओपेनहाइमर का इम्पैक्ट गोल्डन ग्लोब्स में जमकर दिखा, जिसमें बार्बी ने 9 नॉमिनेशन हासिल किए। वहीं ओपेनहाइमर को 8 नॉमिनेशन मिले।  

किलर्स ऑफ द फ्लावर मून और पुअर थिंग्स प्रत्येक को सात-सात पुरस्कार मिले। टीवी नामांकनों की सूची में सक्सेशन नौ के साथ शीर्ष पर है, द बियर और ओनली मर्डर्सइन द बिल्डिंग पांच-पांच नामांकनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।  

बता दें कि भारत में गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 8 जनवरी को लायंसगेट प्ले पर स्ट्रीम किया जाएगा। 

विजेताओं की सूजी

बेस्ट सहायक अभिनेता- रॉबर्ट डाउनी जूनियर (ओपेनहाइमर)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- डेविन जॉय रैंडोल्फ (द होल्डओवर्स)

बेस्ट नॉन इंग्लिश भाषा फिल्म एनाटॉमी ऑफ ए फॉल (फ्रांस)

बेस्ट स्क्रीनप्ले- जस्टिन ट्राइट और आर्थर हरारी (एनाटॉमी ऑफ ए फॉल)

बेस्ट अभिनेता (नाटक) किरन कल्किन (उत्तराधिकार)

बेस्ट अभिनेत्री (म्यूजिकल/कॉमेडी)- अयो एडेबिरी (द बियर)

बेस्ट अभिनेता (संगीत/कॉमेडी)- जेरेमी एलन व्हाइट (द बियर)

बेस्ट अभिनेत्री (सीमित श्रृंखला, संकलन या टीवी फिल्म) अली वोंग (बीफ)

बेस्ट अभिनेता (सीमित श्रृंखला, संकलन या टीवी फिल्म) स्टीवन येउन (बीफ)

बेस्ट सहायक अभिनेत्री- एलिजाबेथ डेबिकी (द क्राउन)

बेस्ट सहायक अभिनेता मैथ्यू मैकफैडेन (उत्तराधिकार)

स्टैंड अप कॉमेडी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रिकी गेरवाइस