LIVE राहुल गांधी रैली | बिहार चुनाव: राहुल गांधी की बिहार के पश्चिन चंपारण में रैली | Navabharat (नवभारत)
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेट4 years ago

बिहार चुनाव: राहुल गांधी की बिहार के पश्चिन चंपारण में रैली

ऑटो अपडेट
द्वारा- Asif Sayed
सीनियर कंटेंट राइटर
14:40 PMOct 28, 2020

कांग्रेस को पता है, देश को कैसे चलाना है- राहुल गांधी

कांग्रेस को पता है, देश को कैसे चलाना है, किसानों के साथ कैसे खड़े होना है, रोजगार के अवसर कैसे पैदा करने हैं, लेकिन हमें यह नहीं पता कि झूठ कैसे बोलना है : राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा। 

14:19 PMOct 28, 2020

प्रधानमंत्री दूसरे देशों के बारे में बात करते हैं लेकिन अपने देश की बेरोजगारी पर बात नहीं करते-राहुल गांधी

प्रधानमंत्री मोदी दूसरे देशों के बारे में बात करते हैं लेकिन अपने देश की बेरोजगारी जैसी समस्याओं पर बात नहीं करते : राहुल गांधी 

14:09 PMOct 28, 2020

राहुल गांधी ने कृषि कानूनों पर कहा

नीतीश कुमार ने 2006 में जो बिहार में किया, वहीं (प्रधानमंत्री) नरेन्द्र मोदी पंजाब, हरियाणा और पूरे देश में कर रहे हैं- राहुल गांधी ने कृषि कानूनों पर कहा

14:07 PMOct 28, 2020

अब प्रधानमंत्री भाषणों में यह नहीं कहते कि वे 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे- राहुल गांधी

अब प्रधानमंत्री भाषणों में यह नहीं कहते कि वे 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। वह जानते हैं कि वह झूठ बोल रहे थे और लोग भी इसे जानते हैं। मैं गारंटी देता हूं कि अगर पीएम यहां आते हैं और कहते हैं कि वह 2 करोड़ नौकरियां देंगे, तो लोग उन्हें बहार कर देगी- राहुल गांधी

14:06 PMOct 28, 2020

कांग्रेस ने देश को दिशा दी। हमने MNREGA दिया

कांग्रेस ने देश को दिशा दी। हमने MNREGA दिया, किसानों का कर्ज माफ किया। हम जानते हैं कि देश को कैसे चलाना है, किसानों के साथ खड़े रहना है और रोज़गार पैदा करना है, लेकिन हां, हमारे पास एक चीज की कमी है - हम झूठ नहीं जानते। हम झूठ बोलने में उनका (पीएम) मुकाबला नहीं कर सकते: राहुल गांधी

14:04 PMOct 28, 2020

पंजाब में दशहरे पर नरेंद्र मोदी जी का पुतला जलाया गया- राहुल गांधी

पंजाब में दशहरे पर नरेंद्र मोदी जी का पुतला जलाया गया। नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और दुख की बात है कि दशहरे पर प्रधानमंत्री का पुतला जलाया गया, मुझे भी इस बात का दुःख हुआ- राहुल गांधी

13:52 PMOct 28, 2020

मैं चाहता हूँ, बिहार का युवा पुरे  देश को रास्ता दिखाए- राहुल गांधी 

मैं चाहता हूँ, बिहार का युवा पुरे देश को रास्ता दिखाए- राहुल गांधी 

13:50 PMOct 28, 2020

नोटबंदी और लॉकडाउन का मकसद एक ही था

नोटबंदी और लॉकडाउन का मकसद एक ही था, इसका उद्देश्य छोटे किसानों, छोटे व्यवसायों, व्यापारियों और मजदूरों को नष्ट करना था- राहुल गांधी 

13:47 PMOct 28, 2020

नरेंद्र मोदी सिर्फ देश के 5-10 उद्योगपति का काम करते हैं - राहुल गांधी 

नरेंद्र मोदी सिर्फ देश के 5-10 उद्योगपति का काम करते हैं - राहुल गांधी 

13:45 PMOct 28, 2020

मज़दूरों ने मुझसे कहा

मज़दूरों ने मुझसे कहा, 'अगर मोदी को लॉकडाउन करना ही था तो दो दिन का वक्त दे देते ताकि हम अपने घर लौट जाएं- राहुल गांधी  

Load More

Loading

नई दिल्ली: बिहार चुनाव को लेकर कई दिग्गज नेता बिहार में चुनावी प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में बीजेपी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी खुद बिहार में रैली कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस नेता राहुल भी एक बार फिर से आज बिहार में रैली कर रहे हैं।  

चुनावी सभा से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बुधवार को मतदाताओं से न्याय, रोजगार और किसान-मजदूर के लिए महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘इस बार न्याय, रोज़गार, किसान-मज़दूर के लिए आपका वोट हो सिर्फ़ महागठबंधन के लिए। बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएं।” 

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बुधवार को 71 सीटों पर मतदान हो रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होने हैं। दूसरे और तीसरे चरण का मतदान क्रमश: तीन और सात नवम्बर को होगा। 10 नवम्बर को मतगणना होगी।   

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.