
छतरपुर. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर के बड़ामलहरा में एक हत्या का सनसनीखेज मामला अब सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार शाम को दो अज्ञात बाइक सवारों ने कांग्रेस नेता और घुवारा ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह परमार (Indra Pratap Singh Parmar) की सरेआम गोली मार कर हत्या (Murder) कर दी है।
गोली चलाने के बाद यह दोनों ही आरोपी घटनास्थल से बाइक से फरार हो गए हैं। इधर इस सनसनीखेज मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) ने जघन्य हत्या को लेकर प्रदेश की शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। इस घटना पर कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि, “मुख्यमंत्री शिवराज दूसरे राज्यों में जाकर एमपी में सुशासन की डींगें हांक रहे हैं। इधर, प्रदेश में रोज हत्या और बलात्कार जैसे अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं।”
प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक है , आज प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है , प्रदेश में हत्याएँ , अपहरण , दुष्कर्म , लूट जैसी घटनाएँ रोज़ घटित हो रही है ? ज़िम्मेदार प.बंगाल , असम में चुनाव प्रचार में जाकर प्रदेश में सुशासन की बड़ी- बड़ी डिंगे हाँक रहे है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 16, 2021
क्या थी घटना:
गौरतलब है कि छोटे राजा के नाम से पहचाने जाने वाले इंद्र प्रताप सिंह परमार पर हमला करने वाले एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। इस घटना के समय परमार आयुष होटल के पास खड़े थे। तभी बाइक की पिछली सीट पर बैठा युवक उतर कर उनके करीब आया और एकदम से गोली चला दी। यही नहीं हमलावरों ने परमार को गोली मारने के बाद दहशत फैलाने के लिए दो हवाई फायर किए और उसी बाइक पर सवार फिर होकर फरार हो गए।
परिजनों ने की अस्पताल में जमकर तोड़ फोड़:
इधर घायल अवस्था में छोटे राजा को बड़ामलहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। फिर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए वहां के डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद हत्या से गुस्साए मृतक नेता इंद्र प्रताप सिंह परमार के परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़ फोड़ की। यही नहीं उन्होंने अस्पताल के मुख्य दरवाजे पर लगी कांच की खिड़कियों को तोड़ दिया। वहीं मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से उनकी तीखी नोकझोंक हुई। इधर मृत नेता के समर्थक इसके बाद अस्पताल के मुख्य दरवाजे पर पहुंचे और चक्का जाम करने लगे। इसके बाद भारी पुलिस बल के साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और फिर जाम खुलवाया। बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी की घटना में इन्द्र प्रताप सिंह की मौत मौके पर ही हो चुकी थी।
Madhya Pradesh: Block president of Congress party, Indra Pratap Singh Parmar was shot at by unidentified people in Malhara, Chhattarpur yesterday. He later died at a hospital.
City SP says, “He was shot and he died under treatment at the hospital. Further investigation is on.” pic.twitter.com/CIURMAAuU0
— ANI (@ANI) March 17, 2021
छतरपुर जिले के घुवारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या किये जाने की दुखद ख़बर प्राप्त हुई।
परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ।
मै सरकार से माँग करता हूँ कि तत्काल आरोपियों का पता लगाकर उनकी गिरफ़्तारी हो , उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो।— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 16, 2021
हालाँकि हत्या के कुछ घंटे बाद ही कमलनाथ ने ट्वीट कर इंद्र प्रताप सिंह परमार की मौत पर अपना शोक जताया और मध्य प्रदेश सरकार के साथ CM शिवराज सिंह चौहान को फिर जनता के कटघरे में खड़ा कर दिया है। वहीं इसके साथ ही कमलनाथ ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाए।