CM Kejriwal will not appear today ED in Delhi Jal Board case on summons
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Loading

नई दिल्ली: ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग समेत कई मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजी है। ईडी ने उन्हें दिल्ली जल बोर्ड मामले में भी समन भेजा है। सीएम केजरीवाल को आज ईडी  के सामने इस मामले में पेश होना था, लेकिन उन्होंने ईडी के सामने आज पेश होने से इनकार कर दिया है। 

ईडी का समन अवैध

आम आदमी पार्टी ने  ईडी के समन अवैध को अवैध बताते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। जब कोर्ट से जमानत दी जा चुकी है तो ED बार-बार समन क्यों भेज रही है? बता दें कि ईडी ने सीएम केजरीवाल को दिल्ली जल बोर्ड मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम की धारा 50 के तहत समन जारी किया था।

सम्मान नहीं सिर्फ समन बचा है

केजरीवाल के ईडी के सामने पेश न होने पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जांच एजेंसी से भागने वाले केजरीवाल ने इतने भ्रष्टाचार किए हैं कि उनके पास सम्मान नहीं बचा है सिर्फ समन बचा है, तो उन्हें समन का जवाब तो देना चाहिए। सभी जानते हैं कि जल बोर्ड का घोटाला शराब घोटाले से भी बड़ा है।