
ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में कोविड-19 (Covid-19) के 158 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,081 हो गई। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर लोबसांग जाम्पा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है, इसलिए मृतकों की संख्या 159 बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि कैपिटल कॉम्पलेक्स क्षेत्र से कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 52 मामले आए। कुरुंग कुमेय से 14 और चांगलांग से 11 नए मामले आए। उन्होंने बताया कि रैपिड एंटीजन जांच से 155 मामले, आरटी-पीसीआर जांच से दो मामले की पुष्टि हुई। ट्रूनेट पद्धति से एक मरीज में संक्रमण का पता चला।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में वर्तमान में 2,515 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 30,407 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 244 लोग ठीक हो गए। राज्य में रविवार को 4036 नमूनों की जांच की गयी।