
बेंगलुरू: बेंगलुरू (Bengaluru) से करीब 70 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में बुधवार सुबह 3.3 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) (एनसीएस) ने यह जानकारी दी।
एनसीएस ने ट्वीट करके बताया कि कर्नाटक के बेंगलुरू से करीब 70 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में बुधवार सुबह सात बजकर नौ मिनट 36 सेकंड पर 11 किलोमीटर गहराई में 3.1 तीव्रता का भूकंप आया।
Earthquake of Magnitude:3.3, Occurred on 22-12-2021, 07:14:32 IST, Lat: 13.55 & Long: 77.76, Depth: 23 Km ,Location: 66km NNE of Bengaluru, Karnataka, India for more information download the BhooKamp App https://t.co/iax6vbE3wO pic.twitter.com/irvoaQmaMF
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) December 22, 2021
उसने एक अन्य ट्वीट में बताया कि कर्नाटक के बेंगलुरू से करीब 66 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में बुधवार सुबह सात बजकर 14 मिनट 32 सेकंड पर 23 किलोमीटर गहराई में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया।