
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) से मिली बड़ी खबर के अनुसार, यहां के अवंतीपोरा (Awantipora) के पडगामपोरा में आज यानी मंगलवार सुबह सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। वहीं सेना के एनकाउंटर (Encounter) में अब तक एक आतंकवादी मारा गया है।
इसके साथ ही आज सेना के दो जवान भी घायल बताए जा रहे हैं। इधर मामले पर कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, आतंकी का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है। वाहीन इलाके में और भी आतंकियों के छिपे होने की खबर है। जिसके चलते इलाके में सर्च अभियान जारी है। फिलहाल सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है और इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है।
बता दें कि बीते 26 फरवरी को ही आतंकियों ने साउथ कश्मीर के पुलवामा जिले में कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की गोली मारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी। इस टारगेट किलिंग का मामला सामने आने के बाद सुरक्षाबलों ने बाद में सघन जांच शुरू कर दी है।