Air india
File Photo

Loading

नई दिल्ली: विमानन कंपनी एअर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में फिर एक बार क्रू मेंबर के साथ बदतमीजी घटना सामने आई है। एअर इंडिया ने बयान जारी कर  की जानकारी दी। 

विमानन कंपनी ने कहा कि हमारी फ्लाइट AI882 में 29 मई को एक यात्री ने बदतमीजी की। आरोपी यात्री ने चालक दल के सदस्यों को गालियां दी और फिर उनमें से एक पर हमला भी किया। दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद यात्री ने आक्रामक व्यवहार जारी रखा और उसे सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया।एअर इंडिया ने बताया कि हमने इस घटना की नियामक को भी सूचना दी है।

बता दें कि इससे पहले भी बीते महीने में एक यात्री द्वारा एअर इंडिया की फ्लाइट में क्रू मेंबर के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया था। 10 अप्रैल को दिल्ली-लंदन की फ्लाइट में एक यात्री ने दो महिला केबिन क्रू सदस्यों के साथ बदसलूकी की थी। जिसके बाद एयरलाइन ने आरोपी व्यक्ति पर दो साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था।