corona
Representative Photo

    Loading

    जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में 22 और लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए स्वरूप ओमीक्रोन (Omicron) से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को राज्य में ओमीक्रोन के 22 नए मामले सामने आए । इनमें से अजमेर (Ajmer) के 10, जयपुर (Jaipur) के नौ, भीलवाड़ा के नौ व जोधपुर (Jodhpur) का एक मरीज शामिल है।

    प्रवक्ता के अनुसार इन संक्रमित व्यक्तियों में से चार विदेश यात्रा से लौटे हैं, तीन व्यक्ति विदेशी यात्रियों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए। दो व्यक्ति दूसरे राज्यों की यात्रा से लौटे हैं। इन सभी को ओमीक्रोन विशेष वार्ड में रखा गया है।

    राज्य में अब तक 68 व्यक्ति कोरोना वायरस के इस नए प्रकार से संक्रमित पाये गये हैं, इनमें जयपुर के 39, सीकर के चार, अजमेर के 17, उदयपुर के चार, भीलवाड़ा के दो, जोधपुर का एक तथा महाराष्ट्र का एक व्यक्ति है। पहले ओमीक्रोन संक्रमित पाए गए 46 में से 44 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं मंगलवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस के 438 मरीज उपचाराधीन थे।