
श्रीनगर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को श्रीनगर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) के शिविर स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और फिर अपनी बहन एवं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के साथ मजेदार ‘स्नोबॉल फाइट’ (snowball fight) (एक-दूसरे पर बर्फ के गोले फेंकना) की। सफेद टी-शर्ट और बिना आस्तीन की जैकेट पहने राहुल ने शहर में ताजा बर्फबारी के बीच यात्रा का समापन करते हुए राष्ट्रगान की धुन के बीच पंथाचौक स्थित शिविर स्थल पर ध्वजारोहण किया।
J&K | Congress MP Rahul Gandhi and party's general secretary Priyanka Gandhi Vadra share a light moment in Srinagar after hoisting of the Tricolour at the party office.
(Pics: AICC) pic.twitter.com/K8cI2vSJ8G
— ANI (@ANI) January 30, 2023
इस अवसर पर एक संक्षिप्त संबोधन में राहुल ने 136 दिनों की पैदल यात्रा के दौरान ‘भारत यात्रियों’ द्वारा दर्शाए गए प्यार, लगाव और समर्थन के लिए उनका आभार जताया। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पिछले साल सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। शिविर स्थल पर ध्वजारोहण के बाद राहुल और प्रियंका मौलाना आजाद रोड स्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचे, जहां पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने बड़ी संख्या में मौजूद नेताओं और समर्थकों के बीच तिरंगा फहराया। इसके बाद, वहां राष्ट्रगान बजाया गया।
#WATCH | Tricolour hoisted at Congress office in Srinagar, J&K, in the presence of party president Mallikarjun Kharge and party leaders Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra, at the end of Bharat Jodo Yatra pic.twitter.com/XSFxI6aJCP
— ANI (@ANI) January 30, 2023
J&K | National flag hoisted at Congress office in Srinagar in the presence of party president Mallikarjun Kharge and party leader Rahul Gandhi in Srinagar pic.twitter.com/XQVtIVcKRm
— ANI (@ANI) January 30, 2023
स्थानीय प्रशासन ने कार्यक्रम के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। लाल चौक पर लगातार दूसरे दिन वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित थी। कार्यालय जाने वाले हजारों लोगों को लाल चौक और आसपास के क्षेत्रों में अपने कार्य स्थलों तक पहुंचने के लिए लगभग एक किलोमीटर या उससे अधिक की दूरी पैदल तय करनी पड़ी। राहुल ने रविवार को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए सात सितंबर से जारी अपनी पदयात्रा के समापन के अवसर पर लाल चौक के ऐतिहासिक घंटाघर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था।