Maharashtra ATS detains man in Ratnagiri for questioning in terror suspects case
File Pic

Loading

मुंबई: महाराष्ट्र एटीएस (Maharashtra ATS) ने पुणे संदिग्ध आतंकवादी मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में पांच लोग हिरासत में लिए गए है। यह आरोपी मुंबई में एनआईए के एक मामले में न्यायिक हिरासत में था। 

पुणे संदिग्ध आतंकवादी मामले में उसका कनेक्शन सामने आने के बाद एटीएस उसे मुंबई सेंट्रल जेल लेकर गई है। पांचवा आरोपी इस मामले में उसकी भूमिका के लिए एटीएस की हिरासत में हैं।

इससे पहले, पुणे की एक विशेष अदालत ने गिरफ्तार आरोपियों को 5 अगस्त तक एटीएस की हिरासत में भेज दिया । उन्हें रत्नागिरी जिले से गिरफ्तार किया गया था। अब तक इस ममले में एटीएस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआई) द्वारा वांछित मोहम्मद इमरान मोहम्मद यूनुस खान (23) और मोहम्मद यूनुस मोहम्मद याकूब साकी (24) को पुणे के कोथ्रुद से 18 जुलाई को गिरफ्तार किया गया। दोनों राजस्थान में कथित रूप से आतंकवादी गतिविधियों के मामले में वांछित थे। बाद में मामले की जांच महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने पुणे पुलिस से अपने हाथों में ले लिया था।