Video : Congress is fighting for Chief Minister and Ministers and its loss is being caused to farmers: Sukhbir Singh Badal
File

    Loading

    पंजाब: शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल ( Sukhbir Badal) ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में शिअद-बसपा गठबंधन यदि सत्ता में आता है तो प्रदेश के दो उप मुख्यमंत्रियों में से एक मायावती (Mayawati) की अगुवाई वाली पार्टी से होगा। बंगा में लोगों के एक समूह को संबोधित करने के बाद सुखबीर ने संवाददातओं से कहा, ‘‘मैं यह घोषणा कर चुका हूं कि एक उपमुख्यमंत्री बसपा से होगा ।” 

    शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने इससे पहले कहा था कि अगले वर्ष पंजाब में होने वाले विधनसभा चुनाव के बाद यदि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ उसका गठबंधन सत्ता में आता है तो एक अनुसूचित जाति और एक हिंदू विधायक को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी जायेगी।  

    पंजाब में 2022 के शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये शिअद ने बसपा के साथ गठबंधन किया है। सीटों के समझौते के तहत प्रदेश के 117 विधानसभा सीटों में से बसपा 20 पर अपने उम्मीदवार उतारेगी जबिक शेष पर शिअद का उम्मीदवार होगा।