BJP Foundation Day 2024, Politics
बीजेपी स्थापना दिवस 2024 (सोशल मीडिया)

Loading

सीमा कुमारी

नवभारत लाइफस्टाइल डेस्क: आज ‘भारतीय जनता पार्टी’ यानी BJP 6 अप्रैल को अपना 44 वां स्थापना दिवस (BJP Foundation Day) बड़े ही जोश और उत्साह के साथ मना रही हैं। देश और दुनिया में 6 अप्रैल का इतिहास कई महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी है और कई महत्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गई हैं।

बीजेपी ने लंबा सफर किया तय

जानकारी के लिए बता दें, 6 अप्रैल, 1980 को अपनी स्थापना के बाद से BJP ने लंबा सफर तय किया हैं। इसके साथ ही, वह देश में सबसे अधिक सांसदों, विधायकों और पार्षदों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में उभरी हैं। दरअसल, बीजेपी की यात्रा को हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बीजेपी मुख्यालय के विस्तार का उद्घाटन करने के बाद अभिव्यक्त किया था।

पीएम मोदी ने कही बात

पीएम मोदी ने कहा था ‘बीजेपी ने महज दो लोकसभा सीटों से अपना सफर शुरू किया और 2019 में 303 सीटों पर पहुंच गई। कई राज्यों में हमें 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिले। ’ पीएम मोदी ने आगे कहा ‘उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक, भाजपा आज अखिल भारतीय पार्टी है। ’ वैसे भारतीय जनता पार्टी के मूल में भारतीय जनसंघ है, जिसकी नींव डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने रखी थी ।

6 अप्रैल की तारीख कई मायनों में खास

इसके अलावा खेल जगत में भी छह अप्रैल की तारीख कई मायनों में खास है। हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले सके। आपको बता दें कि इस आधुनिक ओलंपिक खेल की शुरुआत 1896 में छह अप्रैल को ही एथेंस में की गई थी। प्राचीन ओलंपिक खेलों पर रोमन सम्राट थिडोसियस ने रोक लगा दी थी, वहीं 1500 साल बाद यह दोबारा अस्तित्व में आया था।

6 अप्रैल की तारीख पर इतिहास में दर्ज देश विदेश की महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है

1606 में अपने पिता जहांगीर के खिलाफ शहजादा खुसरू ने की बगावत ।

1896 में आधुनिक ओलंपिक खेलों की 1500 साल बाद फिर आगाज।

1906 में पहले एनिमेटिड कार्टून को कॉपीराइट मिला।

1909 में अमेरिका के रॉबर्ट पियरी और मैथ्यू हैंसन का उत्तरी ध्रुव पर पहुंचने का दावा।

1917 में फर्स्ट वर्ल्ड वार में अमेरिका ने जर्मनी के खिलाफ युद्ध का एलान किया।

1919 में महात्मा गांधी ने रौलट एक्ट कानून के खिलाफ अखिल भारतीय हड़ताल का आह्वान किया था।

1925 में ब्रिटिश एयरवेज ने पहली बार विमान में फिल्म दिखाई।

1930 में महात्मा गांधी को नमक कानून का उल्लंघन करने पर अरेस्ट किया गया।

1936 में एएनपी ने एम्स्टर्डम में पहली टेलेक्स सेवा शुरू की थी।

1942 में जापानी लड़ाकू विमानों ने पहली बार भारतीय क्षेत्रों पर बमबारी की थी।

1955 में अमेरिका ने न्यूक्लियर टेस्ट किया था ।

1957 में सोवियत संघ ने न्यूक्लियर टेस्ट किया था ।

1966 में भारतीय तैराक मिहिर सेन ने पाक जलडमरूमध्य तैर कर पार किया ।

1980 में भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी गई।