File Photo
File Photo

Loading

कोरोना वायरस ने दुनिया में कोहराम मचा रखा हैइससे बचने के लिए लगभग पूरे विश्व में लॉकडाउन हो गया था वहीं इस दौरान लोगों के पास बहुत अधिक काम नहीं हुआ करता था हमारे देश में लॉकडाउन के दौरान लोगों ने अलग अलग तरह के टेस्टी डिशेस बनाए और आर्डर किए थे जिसमें से लोगों द्वारा सबसे ज़्यादा बिरयानी बनाया गया था

इस कोरोना महामारी की वजह से लोग ऑनलाइन फ़ूड भी ज़्यादा आर्डर नहीं कर रहे थेजिसकी वजह से लोग अपने घरों में अलग अलग पकवान बनाने लग गए थे लेकिन ‘बिरयानी’ (Biryani) के दिवानों ने इस व्यंजन को आर्डर करने से पहले कुछ भी नहीं सोचाऑनलाइन खाना ऑर्डर करने वाली ऐप आधारित स्वीगी की पांचवें वार्षिक “आंकड़ों” के अनुसार, कोरोना काल होने के बावजूद लोगों का बिरयानी के प्रति प्रेम कम नहीं हुआयह आकड़ें बताते हैं कि हर सेकंड में एक से ज़्यादा बिरयानी आर्डर किए जाते थे

बेंगुलरु स्थित कंपनी ने एक बयान दिया है कि चिकन बिरयानी भारत कि सबसे पसंदीदा व्यंजन माना जाता है इसके अलावा तीन लाख नए यूज़र्स ने स्वीगी से पहली बार चिकन बिरयानी ऑर्डर किए हैं वहीं वेज बिरयानी को लोगों ने इतना ज़्यादा पसंद नहीं किया है रिपोर्ट के मुताबिक हर एक वेज बिरयानी के ऑर्डर पर छह चिकन बिरयानी आर्डर किए जाते थे

अगर चिकन बिरयानी के बाद किसी प्व्यंजन को पसंद किया गया है तो वो है मसाला डोसाइसके अलावा भारत में पांच सबसे ज़्यादा पसंद किए गए व्यंजनों में “पनीर बटर मसाला”, ” चिकन फ्राइड राइस” और “गारलिक ब्रेडस्टिक्ट्स” शामिल हैंवहीं लॉकडाउन के दौरान कैपेचिनो, ” फ्लेवर्ड चाय” और ” स्ट्रीट फूड” कि ज़्यादा मांग कि गई हैवर्क फ्रॉम होम के दौरान लोग दोपहर में चाय और कॉफी ऑर्डर किया करते थे रिपोर्ट बताती है कि कोरोना काल में लोगों को सबसे ज़्यादा कमी पानी पूरी (गोलगप्पों) कि खली हैस्वीगी ने बताया कि भोपाल और बेंगलुरू के ऐसे दो ग्राहक थे जिन्होंने ऑर्डर पहुंचने वालों को पांच-पांच हजार रुपये की टिप भी दी थी