File Pic
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली : सर्दियां अब धीरे-धीरे खत्म होने वाली है और कुछ दिनों बाद गर्मी का मौसम शुरू हो जाएगा। ऐसे में अगर आप कहीं घुमने का प्लान बना रहे हैं और वो भी किसी ठंडी जगह तो आपके लिए सुनहरा मौका है एक शानदार और ठंडी जगह पर घुमने का। क्योंकी आईआरसीटीसी आपको कश्मीर की खूबसूरती दिखाने के लिए एक अच्छा टूर पैकेज लेकर आया है।

    दरअसल, आईआरसीटीसी (IRCTC) ने आपके लिए एक खास एयर पैकेज लॉन्च कर दिया है। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। आपको बता दें कि आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम ‘Kashmir Heaven on Earth Ex Mumbai’ रखा गया है। कश्मीर का यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। यानी आप 6 दिन तक खूब मजे से घूम सकते हैं।

    कहां से शुरू होगी यात्रा?

    5 रात और 6 दिनों की ये हवाई यात्रा मुंबई से शुरू होगा। आप मुंबई से फ्लाइट से श्रीनगर जाएंगे। साथ ही इस पैकेज के जरिए आईआरसीटीसी आपको श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम की खूबसूरत वादियों की सैर कराएगा। यात्रा के बाद यात्रियों को वापस फ्लाइट से मुंबई ले लाया जाएगा। 

    कब से शुरू होगी यात्रा?

    गौरतलब है की इस पैकेज के लिए यात्रा 9, 16, 19, 23 और 30 अप्रैल, 2023 को शुरू होगी। इतना ही नहीं बल्कि आप इनमें से कोई भी तारीख चुन सकते हैं। 

    महत्वपूर्ण डिटेल्स

    • पैकेज का नाम- Kashmir Heaven on Earth Ex Mumbai (WMA50) 
    • प्रस्थान करने की तारीख – 9, 16, 19, 23 और 30 अप्रैल, 2023 डेस्टिनेशन कवर- श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम कितने दिन का होगा टूर – 5 रात और 6 दिन ट्रैवल मोड- फ्लाइट
    • ब्रेकफास्ट और डिनर की मिलेगी सुविधा
    • रुकने के लिए डीलक्स होटल की सुविधा 
    • घुमने के लिए नॉन एसी गाड़ी से घूमने का मौका मिलेगा। 

    कैसे करें बुकिंग?

    गौरतलब है कि बुकिंग के लिए आपको IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर आप जरुरी जानकारी देखकर बुकिंग कर सकते हैं। 

    पैकेज का किराया

    • पैकेज का किराया –  42,000 प्रति व्यक्ति से शुरू
    • ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 42,000 रुपए 
    • डबल ऑक्यूपेंसी पर 43,300 रुपये प्रति व्यक्ति
    • सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 59,800 रुपए