NCP leader Nawab Malik raised questions on Anil Deshmukh's arrest, said - Arrest is politically motivated, its purpose is to defame Maharashtra government
File

Loading

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने शुक्रवार को कहा कि कोई भी कानून (Law) से बड़ा नहीं है और राज्य में कानून किसी के साथ भेदभाव नहीं करता है। उन्होंने अपने कैबिनेट सहयोगी राकांपा नेता धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) पर लगे बलात्कार के आरोपों की पृष्ठभूमि में यह बात कही।

सामाजिक न्याय मंत्री मुंडे (Social Justice Minister Munde) पर मुंबई (Mumbai) की एक महिला ले बलात्कार (Rape) का आरोप लगाया है। 45 वर्षीय राकांपा नेता ने इन आरोपों से इंकार करते हुए महिला पर उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।

देशमुख ने कहा, “कानून से कोई बड़ा नहीं है, मंत्री भी नहीं। महाराष्ट्र में कानून किसी के साथ भेदभाव नहीं करता है। हमारी पुलिस मामले की उचित जांच करेगी और जो भी गलत होगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। कानूनी प्रक्रिया जारी है।”

राकांपा नेता देशमुख से पत्रकारों ने महिला के दावे के संबंध में सवाल किया था जिसमें उसने कहा है कि मुंडे के खिलाफ शिकायत पर पुलिस संज्ञान नहीं ले रही है। (एजेंसी)