जौहरी से हीरे की पहचान, नए बाजार की शान 13 का नंबर अनजान

    Loading

    पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘‘निशानेबाज, गुजरात के खूबसूरत शहर सूरत की इसलिए तारीफ करनी होगी कि वह अनगढ़ हीरों को तराशने और उनकी पॉलिश करने के लिए प्रसिद्ध है. कुछ वर्ष पहले तक आप विज्ञापन की वह लाइन भी सुनते रहे होंगे- हीरा है सदा के लिए! जेम्स बांड की फिल्म भी आई थी- डायमंड्स आर फॉरएवर! यूरोप में बेल्जियम और गुजरात में सूरत हीरों की कटाई के लिए मशहूर हैं. हीरे से प्रेम रखने वाले अपने बेटे का नाम हीरालाल रख देते हैं.’’ हमने कहा, ‘‘आज आप हीरे का इतना गुणगान क्यों कर रहे हैं? कोई खास बात है क्या? वैसे मध्यप्रदेश के पन्ना में हीरे की खोज के लिए जमीन का पट्टा लाइसेंस पर दिया जाता है जहां लोग खुदाई करके हीरा खोजते हैं.’’

    पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, हम आपको बताना चाहते हैं कि सूरत में अत्यंत भव्य डायमंड बाजार बन रहा है जहां 11 टावर खड़े किए जा रहे हैं. 15 मंजिल वाले इन शानदार टावरों की विशेषता है कि इनमें से किसी में भी 13वां फ्लोर नहीं होगा. वजह यह है कि हीरा व्यापारियों ने 13वें फ्लोर पर ऑफिस लेने से इनकार कर दिया. इसलिए अब इन सभी टावर में 12वें के बाद सीधा 14वां फ्लोर होगा.’’ हमने कहा, ‘‘यह बहुत बड़ा अंधविश्वास है. 13 के अंक को लेकर इतना भय क्यों होना चाहिए? जो व्यक्ति मेरा-तेरा की भावना नहीं रखता, वह 13 के फिगर से क्यों डरे?’’ पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, हम आपको बता दें कि यूरोप और अमेरिका के होटलों में भी 13 नंबर का कमरा नहीं होता.

    इस कमरे को गोदाम बना दिया जाता है. इतना ही नहीं, अमेरिका, यूरोप में शुक्रवार को शुभ दिन नहीं माना जाता क्योंकि इसी दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन और जॉन एफ केनेडी की हत्या भी शुक्रवार को हुई थी. अंधविश्वास सिर्फ भारत ही नहीं, पश्चिमी देशों में भी हैं. वहां भी कुछ मकानों या बंगलों को भूत का डेरा मान कर वीरान छोड़ दिया गया है. वास्तव में अंधविश्वास तर्कहीनता व मनोबल की कमी की वजह से जड़ जमाते हैं और लोग इनमें जकड़ कर रह जाते हैं.’’