1/12
जय भानुशाली का जन्म  25 दिसंबर 1984 में हुआ था।
जय भानुशाली का जन्म  25 दिसंबर 1984 में हुआ था।
2/12
जय भानुशाली ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 'धूम मचाओ धूम' शो से की थी। लेकिन, उन्हें एकता कपूर के शो 'क़यामत' से नई पहचान मिली।
जय भानुशाली ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 'धूम मचाओ धूम' शो से की थी। लेकिन, उन्हें एकता कपूर के शो 'क़यामत' से नई पहचान मिली।
3/12
इस शो में  जय नीव शेरगिल की भूमिका में दिखाई दिए थे। इस किरदार के लिए जय को फ्रेश फेस मेल, और बेस्ट एक्टर जैसे अवार्डो से नवाजा गया था।
इस शो में जय नीव शेरगिल की भूमिका में दिखाई दिए थे। इस किरदार के लिए जय को फ्रेश फेस मेल, और बेस्ट एक्टर जैसे अवार्डो से नवाजा गया था।
4/12
साल 2009 में जय ज़ी टीवी के शो 'डांस इंडिया डांस' में बतौर होस्ट के रूप में नज़र आये थे।
साल 2009 में जय ज़ी टीवी के शो 'डांस इंडिया डांस' में बतौर होस्ट के रूप में नज़र आये थे।
5/12
उनकी बेहतरीन एंकरिंग स्किल्स के वजह से उन्हें 'बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड' के तहत बेस्ट एंकर के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
उनकी बेहतरीन एंकरिंग स्किल्स के वजह से उन्हें 'बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड' के तहत बेस्ट एंकर के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
6/12
जय भानुशाली ने साल 2011 में एक्ट्रेस माहि विज  से शादी कर ली। इन दोनो की मुलाकात एक दोस्त की पार्टी में हुई थी।
जय भानुशाली ने साल 2011 में एक्ट्रेस माहि विज  से शादी कर ली। इन दोनो की मुलाकात एक दोस्त की पार्टी में हुई थी।
7/12
जय और माहि को एक बेटी हैं जिसका नाम तारा हैं।
जय और माहि को एक बेटी हैं जिसका नाम तारा हैं।
8/12
इसके अलावा जय और माहि ने दो बच्चों को गोद लिया हैं। जिनका नाम ख़ुशी एयर राजवीर हैं।
इसके अलावा जय और माहि ने दो बच्चों को गोद लिया हैं। जिनका नाम ख़ुशी एयर राजवीर हैं।
9/12
ख़ुशी और राजवीर अपने असली मां-बाप के पास ही रहते हैं। लेकिन, दोनों बच्चों की पूरी ज़िम्मेदारी जय और माहि उठाते हैं। जय-माही ने इन बच्चों को अच्छा भविष्य देने के लिए उन्हें गोद लिया है।
ख़ुशी और राजवीर अपने असली मां-बाप के पास ही रहते हैं। लेकिन, दोनों बच्चों की पूरी ज़िम्मेदारी जय और माहि उठाते हैं। जय-माही ने इन बच्चों को अच्छा भविष्य देने के लिए उन्हें गोद लिया है।
10/12
यह क्यूट जोड़ी स्टार प्लस के रियलिटी शो 'नच बलिए 5 ' में नज़र आई थी। साथ ही यह जोड़ी उस सीजन की विजेता भी बनी थी।
यह क्यूट जोड़ी स्टार प्लस के रियलिटी शो 'नच बलिए 5 ' में नज़र आई थी। साथ ही यह जोड़ी उस सीजन की विजेता भी बनी थी।
11/12
जय ने टीवी के अलावा फिल्म में भी काम किया हैं। जय ने साल 2014 में रिलीज़ हुई फिल्म 'हेट स्टोरी' से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में जय के साथ सुरवीन चावला दिखाई दी थी। हालांकि फिल्म कुछ खास नहीं रही।
जय ने टीवी के अलावा फिल्म में भी काम किया हैं। जय ने साल 2014 में रिलीज़ हुई फिल्म 'हेट स्टोरी' से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में जय के साथ सुरवीन चावला दिखाई दी थी। हालांकि फिल्म कुछ खास नहीं रही।
12/12
इसके बाद जय फिल्म 'एक लीला पहेली' में नज़र आए थे। इस फिल्म में जय के अपोजिट सनी लियॉन नजर आई थी। इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की थी।
इसके बाद जय फिल्म 'एक लीला पहेली' में नज़र आए थे। इस फिल्म में जय के अपोजिट सनी लियॉन नजर आई थी। इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की थी।