1/10
तापसी पन्नू का जन्म 1 अगस्त 1987 को दिल्ली में एक सिख परिवार में हुआ था। उनके पिता दिलमोहन सिंह एक बिजनेसमैन हैं, जबकि मां निर्मलजीत पन्नू एक हाउसवाइफ हैं।
तापसी पन्नू का जन्म 1 अगस्त 1987 को दिल्ली में एक सिख परिवार में हुआ था। उनके पिता दिलमोहन सिंह एक बिजनेसमैन हैं, जबकि मां निर्मलजीत पन्नू एक हाउसवाइफ हैं।
2/10
तापसी पन्नू ने 8 साल की उम्र से कथक और भरतनाट्यम सीखना शुरू कर दिया था। उन्होंने करीब 8 साल तक डांस की ट्रेनिंग ली।
तापसी पन्नू ने 8 साल की उम्र से कथक और भरतनाट्यम सीखना शुरू कर दिया था। उन्होंने करीब 8 साल तक डांस की ट्रेनिंग ली।
3/10
तापसी का निक नेम मैगी है। दरअसल, उनके बाल काफी  घुंघराले थे जिसकी वजह से लोग उन्हें मैगी बुलाने लगे।
तापसी का निक नेम मैगी है। दरअसल, उनके बाल काफी घुंघराले थे जिसकी वजह से लोग उन्हें मैगी बुलाने लगे।
4/10
तापसी ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के ही एक पब्लिक स्कूल से की है। स्कूली पढ़ाई खत्म करने के बाद तापसी ने गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।
तापसी ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के ही एक पब्लिक स्कूल से की है। स्कूली पढ़ाई खत्म करने के बाद तापसी ने गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।
5/10
इंजीनियरिंग करने के बाद तापसी MBA करना चाहती थी। लेकिन, उन्हें पसंदीदा कॉलेज नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करना शुरू कर दिया।
इंजीनियरिंग करने के बाद तापसी MBA करना चाहती थी। लेकिन, उन्हें पसंदीदा कॉलेज नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करना शुरू कर दिया।
6/10
एक्टिंग में आने से पहले तापसी पन्नू ने काफी समय तक मॉडलिंग की। तापसी ने साल 2008 में फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में भी हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने ‘पैंटालून फेमिना मिस फ्रेश फेस’और ‘साफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन’का खिताब मिला था। इस कॉन्टेस्ट के अलावा, तापसी चैनल वी के ‘गेट गार्जियस पिजेंट’का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
एक्टिंग में आने से पहले तापसी पन्नू ने काफी समय तक मॉडलिंग की। तापसी ने साल 2008 में फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में भी हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने ‘पैंटालून फेमिना मिस फ्रेश फेस’और ‘साफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन’का खिताब मिला था। इस कॉन्टेस्ट के अलावा, तापसी चैनल वी के ‘गेट गार्जियस पिजेंट’का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
7/10
तापसी ने एक्टर धनुष के साथ तमिल फिल्म 'आडूकलाम' से डेब्यू किया। इसके बाद तापसी ने साल 2013 में फिल्म 'चश्मेबद्दूर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया।
तापसी ने एक्टर धनुष के साथ तमिल फिल्म 'आडूकलाम' से डेब्यू किया। इसके बाद तापसी ने साल 2013 में फिल्म 'चश्मेबद्दूर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया।
8/10
तापसी को निर्देशक शूजित सरकार की फिल्म पिंक से बड़ी पहचान मिली। इसमें उनके किरदार की काफी तारीफ की गई।
तापसी को निर्देशक शूजित सरकार की फिल्म पिंक से बड़ी पहचान मिली। इसमें उनके किरदार की काफी तारीफ की गई।
9/10
तापसी की एक अपनी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी भी है। यह कंपनी शादी और अन्य फंक्शन्स ऑर्गनाइज कराती है। इसे तापसी अपनी बहन और एक दोस्त के साथ मिलकर चलाती हैं। वहीं, तापसी ने फिल्म 'नाम शबाना' के लिए मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ली थी।
तापसी की एक अपनी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी भी है। यह कंपनी शादी और अन्य फंक्शन्स ऑर्गनाइज कराती है। इसे तापसी अपनी बहन और एक दोस्त के साथ मिलकर चलाती हैं। वहीं, तापसी ने फिल्म 'नाम शबाना' के लिए मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ली थी।
10/10
तापसी की मुख्य फिल्मों में बेबी, नाम शबाना, जुड़वा 2, सूरमा, द गाजी अटैक, पिंक, मनमर्जियां, बदला, मुल्क, सांड की आंख, थप्पड़ का नाम शामिल है।
तापसी की मुख्य फिल्मों में बेबी, नाम शबाना, जुड़वा 2, सूरमा, द गाजी अटैक, पिंक, मनमर्जियां, बदला, मुल्क, सांड की आंख, थप्पड़ का नाम शामिल है।