1/12

मुंबई: टीवी की ‘नागिन’ के नाम से पॉपुलर अभिनेत्री मौनी रॉय (Mouni Roy) आज यानी 27 जनवरी को गोवा में अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) से शादी करेंगी। शादी के एक दिन पहले गोवा में मौनी और सूरज की हल्दी और मेहंदी की रस्म धूमधाम से हुई। इस सेरेमनी में मौनी के परिवार के अलावा दोस्त और टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स पहुंचे थे। इन सेलेब्स में अर्जुन बिजलानी, आशका गोराडिया, जिया मुस्तफा, ओमकार कपूर, कोरियोग्राफर प्रतीक उटेकर और राहुल शेट्टी जैसे नाम शामिल है। देखें हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें-
2/12

शादी से पहले बुधवार को अपनी हल्दी और मेहंदी समारोह गोवा में हुआ।
3/12

27 जनवरी को गोवा में मौनी बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ शादी करेंगी।
4/12

हल्दी और मेहंदी समारोह की तस्वीरों और वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
5/12

6/12

7/12

8/12

9/12

10/12

11/12

12/12
