1/9
प्रसून जोशी का जन्म 16 सितंबर साल 1971 को उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुआ था। प्रसून जोशी बचपन से ही कवि बनना चाहते थे।
प्रसून जोशी का जन्म 16 सितंबर साल 1971 को उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुआ था। प्रसून जोशी बचपन से ही कवि बनना चाहते थे।
2/9
प्रसून जोशी ने भौतिक विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन किया और MBA की पढ़ाई की।
प्रसून जोशी ने भौतिक विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन किया और MBA की पढ़ाई की।
3/9
पढ़ाई पूरी होने के बाद वह दिल्ली की विज्ञापन कंपनी O&M (Ogilvy & Mather) से जुड़े। इस कंपनी में प्रसून जोशी ने करीब 10 साल तक काम किया। इसके बाद वह अंतर्राष्ट्रीय विज्ञापन कंपनी 'मैकऐन इरिक्सन' में कार्यकारी अध्यक्ष भी रहे।
पढ़ाई पूरी होने के बाद वह दिल्ली की विज्ञापन कंपनी O&M (Ogilvy & Mather) से जुड़े। इस कंपनी में प्रसून जोशी ने करीब 10 साल तक काम किया। इसके बाद वह अंतर्राष्ट्रीय विज्ञापन कंपनी 'मैकऐन इरिक्सन' में कार्यकारी अध्यक्ष भी रहे।
4/9
प्रसून जोशी ने कई विज्ञापनों की टैग लाइन लिखी हैं। 'ठंडा मतलब कोका कोला', 'क्लोरमिंट क्यों खाते हैं? दोबारा मत पूछना' और 'अतिथि देवो भव:' सहित कई विज्ञापन के लिए प्रसून जोशी ने टैग लाइन लिखीं हैं।
प्रसून जोशी ने कई विज्ञापनों की टैग लाइन लिखी हैं। 'ठंडा मतलब कोका कोला', 'क्लोरमिंट क्यों खाते हैं? दोबारा मत पूछना' और 'अतिथि देवो भव:' सहित कई विज्ञापन के लिए प्रसून जोशी ने टैग लाइन लिखीं हैं।
5/9
प्रसून जोशी ने महज 17 साल की उम्र में अपनी पहली किताब 'मैं और वो' लिखी थी।
प्रसून जोशी ने महज 17 साल की उम्र में अपनी पहली किताब 'मैं और वो' लिखी थी।
6/9
साल 2001 में रिलीज़ हुई फिल्म 'लज्जा' से प्रसून जोशी ने बतौर गीतकार अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने कई हिट गाने और डायलॉग लिखे।
साल 2001 में रिलीज़ हुई फिल्म 'लज्जा' से प्रसून जोशी ने बतौर गीतकार अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने कई हिट गाने और डायलॉग लिखे।
7/9
प्रसून जोशी ने 'हम तुम', 'रंग दे बसंती', 'तारे जमीन पर', 'ब्लैक', 'दिल्ली 6', 'लंदन ड्रीम्स', 'गजनी' और 'सत्याग्रह' जैसी कई फिल्मों के लिए गाने लिखे।
प्रसून जोशी ने 'हम तुम', 'रंग दे बसंती', 'तारे जमीन पर', 'ब्लैक', 'दिल्ली 6', 'लंदन ड्रीम्स', 'गजनी' और 'सत्याग्रह' जैसी कई फिल्मों के लिए गाने लिखे।
8/9
प्रसून जोशी McCann World का भी हिस्सा रहे हैं।
प्रसून जोशी McCann World का भी हिस्सा रहे हैं।
9/9
साल 2017 में प्रसून जोशी ने लंदन में पीएम नरेंद्र मोदी का 2 घंटे 20 मिनट तक इंटरव्यू लिया। इसी के साथ वह पीएम का सबसे लंबा इंटरव्यू लेने वाले कवि और लेखक बन गए।
साल 2017 में प्रसून जोशी ने लंदन में पीएम नरेंद्र मोदी का 2 घंटे 20 मिनट तक इंटरव्यू लिया। इसी के साथ वह पीएम का सबसे लंबा इंटरव्यू लेने वाले कवि और लेखक बन गए।