1/13

बेहद खूबसूरत है जयपुर की राजकुमारी गौरवी कुमारी, जिनके बारे में बहुत काम लोग जानते हैं।
2/13

जयपुर राजघराने के राजा भवानी सिंह की बेटी दिया कुमारी की इकलौती बेटी हैं गौरवी कुमारी।
3/13

वर्ष 2011 में महाराजा भवानी सिंह के निधन के बाद पद्मनाभ जयपुर राजघराने के राजा बने, इस लिहाज़ से उनकी छोटी बहन गौरवी कुमारी जयपुर राजघराने की राजकुमारी हैं।
4/13

गौरवी ने अपनी उच्च शिक्षा न्यूयोर्क से पूरी की है।
5/13

राजकुमारी होने के बावजूद भी गौरवी बहुत ही प्राइवेट पर्सन हैं। सोशल प्लेटफॉर्म, मीडिया, इवेंट्स में गौरवी काम ही दिखाई देती हैं।
6/13

वैसे गौरवी को कई बार प्राकृति और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेते देखा गया है।
7/13

कुछ समय पहले जयपुर स्थित सिटी पैलेस संग्रालय में 'सांस्कृतिक विरासत परिक्षण शिविर' का गौरवी ने आयोजन किया था।
8/13

गौरवी की माता दिया कुमारी और पिता नरेंद्र सिंह ने प्रेम विवाह किया था। इनकी शादी काफी विवादित थी, क्यूंकि यह दोनों एक ही गौत्र के थे। फिर शादी के 21 सालों बाद दिया और नरेंद्र ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया।
9/13

गौरवी के अपने पिता से संबंध हैं, किन्तु वह अपनी माँ और दोनों भाईयों के साथ रहती हैं
10/13

गौरवी को पोलो और घोड़ों की रेस बेहद पसंद है और वह कई बार ऐसे अवसरों पर नज़र आ चुकी हैं।
11/13

बड़ी खूबसूरत होने के साथ-साथ फैशन का भी बहुत अच्छा सेंस रखती हैं।
12/13

वर्ष 2017 में पैरिस में हुए बहुचर्चित इवेंट 'ले बॉल' में भारत को रिप्रेजेंट किया था। इस इवेंट में एक्टर अनन्या पांडे भी शामिल हुई थीं।
13/13

अगर गौरवी की लव लाइफ की बात करें तो वह बेहद ही प्राइवेट है। वैसे खबरों के मुताबिक गौरवी की शादी की बात ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया से चल रही है।