1/10
साउथ सुपरस्टार विक्रम का जन्म 17 अप्रैल 1966 को हुआ।
साउथ सुपरस्टार विक्रम का जन्म 17 अप्रैल 1966 को हुआ।
2/10
विक्रम के पिता का नाम जॉन विक्टर (उर्फ विनोद राज) और उनकी माँ का नाम राजेश्वरी है।
विक्रम के पिता का नाम जॉन विक्टर (उर्फ विनोद राज) और उनकी माँ का नाम राजेश्वरी है।
3/10
साउथ सुपरस्टार विक्रम का असली नाम कैनेडी जॉन विक्टर हैं।
साउथ सुपरस्टार विक्रम का असली नाम कैनेडी जॉन विक्टर हैं।
4/10
उन्होंने साल 1990 में फिल्म 'कधल कणमणि' से तमिल फिल्मों में डेब्यू किया। इसके अलावा उन्होंने अब तक तमिल, मलयालम, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में काम किया है।  
उन्होंने साल 1990 में फिल्म 'कधल कणमणि' से तमिल फिल्मों में डेब्यू किया। इसके अलावा उन्होंने अब तक तमिल, मलयालम, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में काम किया है।  
5/10
विक्रम को बॉलीवुड में मणि रत्नम ने अपनी तमिल-हिंदी फिल्म रावण और रावणम से परिचय करवाया।
विक्रम को बॉलीवुड में मणि रत्नम ने अपनी तमिल-हिंदी फिल्म रावण और रावणम से परिचय करवाया।
6/10
विक्रम तमिल फिल्म इंडस्ट्री में तीसरे ऐसे एक्टर हैं जिन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
विक्रम तमिल फिल्म इंडस्ट्री में तीसरे ऐसे एक्टर हैं जिन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
7/10
विक्रम की साल 2015 में आई फिल्म 'I' तमिल इंडस्ट्री की छठीं सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म है।
विक्रम की साल 2015 में आई फिल्म 'I' तमिल इंडस्ट्री की छठीं सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म है।
8/10
विक्रम ने कई सामाजिक मुद्दों को बढ़ावा दिया है। साल 2011 में वे संयुक्त राष्ट्र के ह्यूमन सैटलमेंट प्रोग्राम के युवा दूत के रुप में नजर आए।
विक्रम ने कई सामाजिक मुद्दों को बढ़ावा दिया है। साल 2011 में वे संयुक्त राष्ट्र के ह्यूमन सैटलमेंट प्रोग्राम के युवा दूत के रुप में नजर आए।
9/10
2016 में विक्रम को फ्लड रिलीफ एन्थम वीडियो में बतौर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर काम किया।
2016 में विक्रम को फ्लड रिलीफ एन्थम वीडियो में बतौर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर काम किया।
10/10
विक्रम के पिता, जॉन विक्टर उर्फ विनोद राज फिल्मों में करियर शुरू करने के लिए घर से भाग गए थे। हालांकि विक्रम के पिता सफल नहीं हो पाए ।  
विक्रम के पिता, जॉन विक्टर उर्फ विनोद राज फिल्मों में करियर शुरू करने के लिए घर से भाग गए थे। हालांकि विक्रम के पिता सफल नहीं हो पाए ।