IPL में सबसे ज्यादा छक्के ठोकने वाले ‘ये’ हैं 5 सूरमा, नम्बर वन से टू के बीच है बड़ा फासला

    Loading

    -विनय कुमार

    IPL T20 सीजन-14, ‘IPL 2021’ के दूसरे चरण की शुरूआत 19 अक्तूबर से शुरू होगी। कोरोना की दूसरी भयानक लहर की वजह से स्थगित हों से पहले भारत में 9 अप्रैल से लेकर 2 मई तक 29 मैच खेले जा चुके थे। अबकी सीजन की खासियत ये भी रही है कि पहले चरण के सभी मैच जबरदस्त रोमांचक रहे। बल्लेबाजों के बल्ले से खूब रन निकले। द्वारा IPL T20 SEASON-14, यानी ‘IPL 2021’ में सबसे ज्यादा छक्के ठोकने के मामले में ‘पंजाब किंग्स’ (Punjab Kings PBKS) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) 16 छक्कों के साथ फिलहाल टॉप पर हैं। आइए जानें उन टाॅप-5 बल्लेबाजों की IPL T20 TOURNAMENT की कुंडली, जो छक्के मारने में अव्वल रहे हैं। 

    Gayle fined 10 percent of match fees, after being dismissed on 99 runs he had threw his bat in anger

    1. क्रिस गेल (Chris Gayle)

    क्रिकेट की दुनिया में ‘यूनिवर्स बाॅस’ (Universe Boss Chris Gayle) के नाम से मशहूर दुनिया के सबसे घातक बल्लेबाज क्रिस गेल सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में हैं। उन्होंने आईपीएल टूर्नामेंट में अब तक 139 पारियों में  357 छक्के ठोक कर टॉप पर विराजमान हैं। मार चुके हैं। आईपीएल टूर्नामेंट में उनका स्ट्राइक रेट 149.45 का रहा है। क्रिस गेल का IPL में बल्लेबाजी का औसत 40.24 का है और उन्होंने अब तक 6 सेंचुरी और 31 बेहतरीन हाफ सेंचुरी की मदद से कुल 4950 रन बनाए हैं।

    ipl-2021-dc-vs-rcb-ab-de-villiers-smashes-75-runs-in-45-balls-surpasses-5000-ipl-runs-see-watch-video

    2. एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)

    क्रिस गेल (Chris Gayle Universe Boss) के दबदबे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है, सबसे ज्यादा छक्के ठोकने के मामले में उनके 357 छक्कों के सामने दूसरे पायदान पर मौजूद एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने आईपीएल टूर्नामेंट में कुल 245 छक्के लगाए हैं। साउथ अफ्रीका के इस धुरंधर बल्लेबाज ने आईपीएल की 162 पारियों में 152.38 की स्ट्राइक रेट के साथ 406 जानदार चौके भी मारे हैं।  एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ‘दिल्ली कैपिटल्स’ (Delhi Capitals DC) के लिए भी खेल चुके हैं। फिलहाल ‘राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू’ (Royal Challengers Bengaluru RCB) की टीम से के खेल रहे डिविलियर्स ने आईपीएल टूर्नामेंट में अब तक 3 सेंचुरी और 40 हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं। इस दरम्यान उन्होंने 40.77 की औसत से 5056 रन बनाए हैं।

    Performing well in all departments will have positive impact on morale Rohit sharma

    3. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

    IPL T20 TOURNAMENT में सबसे ज्यादा छक्के ठोकने वाले खिलाड़ियों की सूची में ‘मुंबई इंडियंस’ (Mumbai Indians MI)  के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीसरे पायदान पर हैं और पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा ने अब तक खेले कुल 202 पारियों में 31.49 की औसत से 5480 रन बनाए हैं। इस दरम्यान उनके बल्ले से 224 छक्के और 476 चौके निकले हैं। गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम को 5 बार चैंपियन बनाया है। आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान हैं। 

    IPL 2021 The team that won may have implemented the strategy better MS Dhoni

    4. एमएस धोनी (MS Dhoni)

    ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ (Chennai Super Kings CSK) के फाउंडर और मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) IPL T20 TOURNAMENT में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने आईपीएल में खेली 186 पारियों में 317 चौकों के साथ 217 छक्के ठोके हैं। महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल में बल्लेबाजी में रन बनाने का  औसत 40 से ज्यादा है और स्ट्राइक रेट 136.64 है। गौरतलब है कि धोनी आईपीएल के पहले सीजन, ‘IPL 2008’ से ही ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ (Chennai Super Kings CSK) ke कप्तान हैं और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के बाद उनकी दूसरी सबसे कामयाब टीम है। उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स 3 बार आईपीएल की चैंपियन बनी है।

    5. कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard)

    IPL T20 TOURNAMENT में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं कप्तान रोहित शर्मा की टीम ‘मुंबई इंडियंस’ (Mumbai Indians MI) के धाकड़ बल्लेबाज कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard), जिनके बल्ले से अब तक 211 छक्के निकल चुके हैं। उन्होंने अब तक खेली आईपीएल की 154 पारियों में 211 छक्के ठोके हैं। उनके बल्ले से 524 जानदार चौके भी निकले हैं। पोलार्ड ने आईपीएल में अपने करियर के दौरान  30.68 की औसत से कुल 3191 रन बनाए हैं, जिसमें 16 बेहतरीन अर्धशतक शुमार हैं।