AUS vs SL T20I Series, 2022 Australia cruise to 10-wicket win over Sri Lanka in opening T20 international

Australia cricket team,Cricket,Sri Lanka cricket team,Australia sport,Sport

    Loading

    -विनय कुमार

    श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की T20I Series (AUS vs SL T20I Series, 2022) के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को जबरदस्त पटखनी दी और 10 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की समूची टीम 128 रनों पर पस्त हो गई। जीत के लिए मिले 129 रनों के टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवर शेष रहते सिर्फ़ 14 ओवर में ही हासिल कर लिया।

    गौरतलब है कि कोलंबो के प्रेमदासा क्रिक्रेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बारिश ने भी खलल डाल। मैच के हीरो, यानी Player of The Match AUS vs SL T20I 1st Match, 2022 रहे जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood), जिन्होंने अपनी स्पेल के 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनके  अलावा मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने अभी अच्छी बोलिंग की। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टीम के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने 61 और डेविड वॉर्नर (David Warner) ने 70 रनों की शानदार पारियां खेली।

    पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी श्रीलंका की तीमनकी बात की जाए, तो शुरुआती 3 बल्लेबाजों को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की तेज़ रफ़्तार की बोलिंग के सामने टिक नहीं पाया। लंका के 7 बल्लेबाज़ रनों के डबल डिजिट को भी छू नहीं सके।  3 मैचों की इस ताज़ा T20I Series SA vs AUS, 2022 का दूसरा मैच 8 जून, यानी आज ही, कोलंबो के उसी मैदान पर होगा। इस सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज (AUS vs SL ODI Series, 2022) खेली जाएगी। ODI Series की समाप्ति के बाद गाले में 2 टेस्ट मैच (AUS vs SL Test Series, 2022) भी खेले जाएंगे।