bcci
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नया फैसला लिया है। दरअसल, BCCI ने तीन सदस्यों वाली क्रिकेट सलाहकार समिति का चयन किया है, जिसमें भारत के पूर्व खिलाड़ी अशोक मल्होत्रा (Ashok Malhotra) को भी शामिल किया गया है। उनके अलावा जतिन परांजपे (Jatin Paranjpe) और सुलक्षणा नाइक (Sulakshana Naik) को भी चुना गया है। अशोक के साथ-साथ सुलक्षणा और जतिन भी टीम इंडिया (Team India) के लिए पहले क्रिकेट खेल चुके हैं। हालांकि, इन तीनों का इंटरनेशनल करियर इतना लंबा नहीं रहा है। 

    बीसीसीआई ने सीएसी में अशोक और जतिन को नए सदस्य के रूप में चुना है। जबकि, सुलक्षणा को रिटेन किया गया है, वह पहले से ही कमेटी का हिस्सा रही हैं। पूर्व खिलाड़ी जतिन टीम इंडिया के लिए 4 वनडे मैच खेल चुके हैं। जबकि फर्स्ट क्लास मैचों की 95 पारियों में 3964 रन बना चुके हैं। जहां इस फॉर्मेट में जतिन ने 13 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं। वे लिस्ट ए के 44 मुकाबलों में 1040 रन बना चुके हैं। जहां उन्होंने इस फॉर्मेट में 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं।

    वहीं, अशोक मल्होत्रा टीम इंडिया के लिए 7 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। जहां, उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से 226 रन बनाए हैं। वह 20 वनडे मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 457 है, साथ ही उन्होंने हाफ सेंचुरी लगाई है। वे फर्स्ट क्लास मैचों की 227 पारियों में 9784 रन बना चुके हैं। इस फॉर्मेट में अशोक 24 शतक और 52 अर्धशतक लगाए हैं। 

    उनके अलावा, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व खिलाड़ी सुलक्षणा ने 2 टेस्ट और 46 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने 41 वनडे पारियों में 574 रन बनाए हैं। जहां, उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं। वह 31 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुकी हैं, जहां उनके नाम 384 रन बनाए हैं।