bcci-announces-team-indias-squad-for-the-first-two-tests-against-england

Loading

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए इंडिया की टीम का ऐलान कर दिया है। 16 सदस्यीय टीम की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को पहली बार मौका मिला है। वहीं, संजू सैमसन इस बार भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। 

इंडिया की टीम इस प्रकार है 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रित बुमराह, आवेश खान।

5 मैचों की टेस्ट सीरीज 

उल्लेखनीय है कि भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से खेली जाएगी। जो हैदराबाद, धर्मशाला, राजकोट, विशाखापट्टनम और रांची में आयोजित की जाएगी। इस बार इंग्लैंड की टीम मेजबान इंडिया को कड़ी चुनौती पेश कर सकती है। ये देखना होगा दिलचस्प होगा कि भारतीय खिलाड़ी कैसे इंग्लिश खिलाडियों का मुकाबला करते  है। इंग्लैंड की टीम पहले ही घोषित हो चुकी है।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का शेड्यूल 

  • 1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद
  •  2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम 
  • 3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट 
  • 4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची 
  • 5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

इंग्लैंड टीम इस प्रकार है

बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फोक्स, टॉम हर्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रोबिनसन, जो रूट और मार्क वुड।