ICC and UNICEF partner to promote gender equality through cricket

    Loading

    दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने महिलाओं और लड़कियों के सशक्तिकरण तथा क्रिकेट के जरिए लैंगिक समानता (Gender Equality) को बढ़ावा देने के लिए यूनिसेफ (UNICEF) के साथ गठजोड़ किया है।

    यह भागीदारी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी T20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) से शुरू होगी जिसमें भाग लेने वाले सभी 16 देश ‘‘क्रिकेट 4 गुड कोचिंग क्लीनिक” का आयोजन करेंगे। इसमें से प्रत्येक में 40 बच्चे भाग लेंगे। इन क्लीनिक में बच्चे लैंगिक समानता के बारे में सीख लेंगे और साथ ही क्रिकेट के अपने नायकों से भी मिलेंगे।

    ऑस्ट्रेलिया (Australia) के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch ) ने कहा,‘‘ एक बेटी का पिता होने के नाते मुझे क्रिकेट के जरिए लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए आईसीसी और यूनिसेफ के बीच साझेदारी का समर्थन करने में गर्व है।” (एजेंसी)