भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (PIC Credit: BCCI X)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (PIC Credit: BCCI X)

Loading

नई दिल्ली: भारतीय टीम (Team India) आज 28 नवंबर को गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 3rd T20) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज (IND vs AUS T20 Series) का तीसरा मुकाबला खेलने वाली है। यह मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा। भारत ने इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में अगर आज के मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की तो टीम के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड (Team India World Record) दर्ज हो जाएगा। 

टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका 

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत आज गुवाहाटी में तीसरा टी20 मैच खेलने वाला है। भारत की नज़र से यह मैच काफी अहम होगा, क्योंकि इस मैच को जीतते ही टीम इंडिया इस सीरीज को अपने कब्जे में लेने में कामयाब हो जाएगी। साथ ही टीम इंडिया के नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज हो जाएगा। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड सबसे ज़्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने का है। भारत के पास पाकिस्तान को पीछे छोड़ने का मौका है। 

team india
team india (PIC Credit: Social Media)

भारत निकलेगा पाकिस्तान से आगे  

अब तक भारत ने 211 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें से 135 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इस मामले में फिलहाल अभी पाकिस्तान बराबरी पर है. उसने 226 मैच खेले हैं और 135 मैचों में जीत दर्ज की है. ऐसे में अगर आज टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतने में कामयाब हो जाता है तो वह 136 जीत के साथ विश्व में नंबर एक की टीम बन जाएगी। भारतीय क्रिकेट टीम आज हर हाल में इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने की कोशिश करेगी।

IND vs PAK
IND vs PAK

लिस्ट में अन्य टीमें 

अन्य टीमों की बात करें तो तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम है, जिसने 200 मैच खेले हैं, जिसमें से 102 मैच में जीत हासिल की है। जबकि 83 मैच में हर का सामना करना पड़ा है। अगर दक्षिण अफ्रीका की टीम की बात करें तो इस लिस्ट में टीम चौथे स्थान पर है, दक्षिण अफ्रीका की टीम में 171 मैच खेले हैं जिसमें 95 मैच में जीत मिली है और 72 में हर का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जिसने 179 मैच को खेल कर 94 मैच में जीत दर्ज की है, जबकि 78 मुकाबलों में हर का सामना करना पड़ा है।

देखें टी20 में कौन सी टीम किस पायदान पर… 

टीम 

मैच 

जीते 

हारे 

टाई/NR  

भारत  211 135 66 4/6
पाकिस्तान   226 135 82 3/6
न्यूजीलैंड 200 102 83 10/5
दक्षिण अफ्रीका  171 95 72 1/3
ऑस्ट्रेलिया  179 94 78 3/4
इंग्लैंड  177 92 77 2/6
श्रीलंका  180 79 95 4/2
वेस्टइंडीज  184 76 95 3/10
अफगानिस्तान  118 74 42 1/1
आयरलैंड  154 64 81 2/7

2-0 से टीम इंडिया आगे  

बताते चलें कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम टीम इंडिया धमाल मचा रही है। पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने शुरूआती दो मैच को शानदार तरीके से अपने कब्जे में लिया है। दूसरे टी20 मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर खुद को बेहतरीन साबित करने की कोशिश की। जबकि रिंकू सिंह ने भी तूफानी बल्लेबाजी करके टीम इंडिया को बड़े स्कोर पर खड़ा किया था। जहां भारत ने 44 रन से जीत दर्ज की थी।