Asia Cup 2023, IND vs PAK Live | भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया, कुलदीप यादव ने लिए 5 विकेट | Navabharat (नवभारत)
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेटSeptember, 11 2023

भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया, कुलदीप यादव ने लिए 5 विकेट

ऑटो अपडेट
द्वारा- Kajal Chopade
कंटेन्ट एडिटर
द्वारा- Shubham Sondawale
कंटेन्ट राइटर
23:11 PMSep 11, 2023

भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया

32वां ओवर लेकर आए कुलदीप यादव ने 7 रन देकर एक विकेट ली। उन्होंने फहीम अशरफ (4) को बोल्ड किया। यह कुलदीप यादव की पांचवीं विकेट थी। इसी के साथ पाकिस्तान ने भारत के सामने घुटने टेक दिए। भारत ने यह मैच 228 रन से जीता। यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है।

23:00 PMSep 11, 2023

31वें ओवर में आए 2 रन

31वां ओवर लेकर आए ठाकुर ने मात्र 2 रन दिए। 

22:51 PMSep 11, 2023

इफ्तिखार अहमद 23 रन बनाकर आउट

30वां ओवर लेकर आए कुलदीप यादव ने 4 रन देकर एक विकेट हासिल की। उन्होंने इफ्तिखार अहमद (23) को आउट किया।

22:49 PMSep 11, 2023

29वें ओवर में आए 4 रन

29वां ओवर लेकर आए जडेजा ने 4 रन दिए।

22:48 PMSep 11, 2023

कुलदीप ने शादाब खान को किया आउट

28वां ओवर लेकर आए कुलदीप यादव ने 3 रन देकर एक विकेट हासिल की। उन्होंने शादाब खान (6) को चलता किया।

22:35 PMSep 11, 2023

27वें ओवर से आए 4 रन

27वां ओवर लेकर आए जडेजा ने सिर्फ 4 रन दिए।

22:32 PMSep 11, 2023

26वें ओवर में आए 3 रन

26वां ओवर लेकर आए कुलदीप यादव ने 3 रन दिए।

22:31 PMSep 11, 2023

25वें ओवर से आए 5 रन

25वां ओवर लेकर आए जडेजा ने 5 रन दिए।

22:25 PMSep 11, 2023

पाकिस्तान की पांचवी विकेट गिरी

24वां ओवर लेकर आए कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबादजी करते हुए एक विकेट चटकाई। उन्होंने सलमान अघा (23) को पगबाधा (LBW) आउट किया। कुलदीप की यह दूसरी विकेट है।
PLUMB! Kuldeep Yadav takes his second! PAK: 96/5 (24) #AsiaCup2023 #PAKvIND— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 11, 2023
22:20 PMSep 11, 2023

23वें ओवर में आए 9 रन

23वां ओवर लेकर आए जडेजा ने 9 रन दिए, जिसमें सलमान का एक चौका शामिल है। 

Load More

Loading

नई दिल्ली: बारिश के कारण रुका हुआ भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच खेला जाने वाला मैच किसी भी समय पर शुरू हो सकता है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट के अनुसार, कोलंबो में बारिश रुक गई है। इसका मतलब अब किसी भी वक्त दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतर सकते हैं।

मालूम हो कि, रविवार को कोलंबो के मैदान पर एशिया कप के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। लेकिन, यह मैच बारिश के कारण रोका गया। मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतते हुए भारत को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। वहीं, भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है।

मैच की बात करें तो, भारत की और से रोहित और शुभमन गिल ने शानदार शुरुवात की। उन्होंने 100 रन की पार्टनर शिप पूरी की। दोनों ने शानदार अर्धशतक लगाया। बारिश आने के कारन मैच को रोका गया है। अब क्रीज पर विराट कोहली और केएल राहुल मौजूद है।  कोलंबो में भारी बारिश के वजह से मैच में रोका गया है। विराट ने 8 और राहुल ने 17 रन बनाकर खेल रहे है। 

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.