Loading

अहमदाबाद: भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक वनडे विश्व कप 2023 मुकाबले (World Cup 2023) में पाकिस्तान के खिलाफ (Ind Vs Pak) मैदान में नजर आएंगे।  टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस बात के संकेत दिए है। पता हो कि शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित होने के कारण ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के शुरुआती दो मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे।

प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ”99 फीसदी शुभमन गिल कल पाकिस्तान के खिलाफ चयन के लिए उपलब्ध हैं।”

सलामी बल्लेबाज का चेन्नई में इलाज चल रहा था जिसकी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ खेल नहीं पाए थे। गिल गुरूवार को ही अहमदाबाद पहुंचे। जहां वे नेट प्रैक्टिस करते हुए नजर आए।  उन्होंने कल लगभग एक घंटे नेट्स पर बल्लेबाजी की और शुक्रवार को उनका पूरा प्रशिक्षण सत्र होगा।

भारत के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल पिछले डेढ़ साल से भारत के लिए अहम खिलाड़ी रहे हैं। ODI में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 72.35 की औसत और 105.03 की स्ट्राइक रेट से 1230 रन बनाए हैं। जिसमें उनके पिछले चार वनडे मैचों में दो शतक और दो शामिल हैं।

विश्व कप के लिए इंडिया और पाकिस्तान की टीम 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव.

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी , मोहम्मद वसीम।