ind-vs-wi-odi-series-kl-rahul-mayank-agarwal-navdeep-saini-net-practice-photos-before-2nd-odi-match

हाल ही में BCCI ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है।

    Loading

    नई दिल्ली, भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies 2nd ODI Match) के बीच 9 फरवरी को दूसरा वनडे मैच खेला जाने वाला है। पहला मैच भारतीय टीम (Team India) ने जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस बीच दूसरे वनडे मैच के लिए भारतीय खेमे में तीन नए खिलाड़ी शामिल हो गए है।

    अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul), मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) खेलते हुए दिख सकते है। 

    हाल ही में BCCI ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में यह तीनों खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस करते हुए दिख रहे हैं। BCCI ने इन तीनों खिलाड़ियों के तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘देखिये यहां कौन हैं… तीनों खिलाड़ी टीम से जुड़ चुके हैं और आज प्रैक्टिस सेशन में इन्होंने खूब पसीना बहाया है।

    बता दें कि, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में केएल राहुल नज़र नहीं आये थे। उन्होंने बहन की शादी में शामिल होने के लिए पहले वनडे मैच से ब्रेक लिया था। वहीं, मयंक अग्रवाल को पहले वनडे मैच में जगह नहीं दी गई थी। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। इसलिए वह पहले मैच में दिखाई नहीं दिए। हालांकि, अब वह दूसरे मैच के पहले तीनों खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

    यह हो सकती है दूसरे वनडे के लिए भारतीय टीम:

    रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल/केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा/कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर/ दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा