आईपीएल में आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला, फाइनल के लिए करो या मरो का मैच

    Loading

    नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के क्वालिफायर-2  में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से होने जा रहा है। इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रही ऋषभ पंत की टीम दिल्ली (DD) को केकेआर (KKR) से कड़ी चुनौती मिलना तय है। यह मैच आज शाम साढ़े 7 बजे खेला जाएगा। आज का मैच जो भी टीम जीतेगी वह फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से भिड़ेगी। इससे पहले एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को हराया था जिससे उसके हौसले बुलंद हैं। 

    वहीं आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स को क्वालिफायर-1 में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने शिकस्त दी थी। दिल्ली बनाम केकेआर के मुकाबले में जो भी टीम हारेगी इसका अभियान खत्म हो जाएगा। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए यह मैच करो या मरो का है। इंडियन प्रीमियर लीग दोनों टीमों के बीच 27 मुकाबले हुए हैं। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि दिल्ली ने 12 मैचों में विजय प्राप्त की है।

    दोनों टीमों की संभावित Playing 11-

    कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

    शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती। 

    दिल्ली कैपिटल्स (DC)

    शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, शिमरोन हेटमायर, टॉम कर्रन, अक्षर पटेल, आवेश खान, एनरिक नॉर्टजे।