
पहले दिन के खेल के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 272 रन था।
सेंचुरियन, लगातार हो रही बूंदाबांदी के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन सोमवार को खेल की शुरूआत में विलंब हुआ। रात भर बारिश के बाद सुबह बूंदाबांदी के कारण हालात और खराब हो गए। पहले दिन के खेल के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 272 रन था।
केएल राहुल 248 गेंद में 122 रन बनाकर और अजिंक्य रहाणे 81 गेंद में 40 रन बनाकर खेल रहे थे । सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 60 रन बनाकर आउट हुए । कप्तान विराट कोहली ने 94 गेंद में 35 रन बनाये ।एजेंसी