RCB's direction will decide in SRH vs RCB tonight, know the nature of the Hyderabad pitch and what the weather forecast says

Loading

IPL 2023 में आज गुरुवार, 18 मई को सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगी। यह मुकाबला राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे आरंभ होगा। 

गौरतलब है कि SRH की टीम अब तक खेले कुल 12 मैचों में सिर्फ 4 जीत और 8 हार के बाद केवल 8 प्वाइंट्स लेकर IPL 2023 Points Table में सबसे नीचे 10वें पायदान पर है। और, SRH की टीम इस ताज़ा सीजन IPL 2023 के Play-off की रेस से बाहर हो चुकी है। लेकिन, अगर वह आज जीत जाती है, तो RCB के प्लेऑफ में जाने का रास्ता बड़ा कठिन हो जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आज और इसकेे बाद का एक और मैच में जीत दर्ज़ करना जरूरी है। ऐसे में आज का मुकाबला उसक लिए do or die वाला होगा।

आज के मुकाबले में टॉस बड़ा रोल अदा कर सकता है। आइए जानें क्यों है टॉस इतना महत्वपूर्ण। आइए जानें कैसा है यहां की पिच का मिजाज़ और यहां खेले गए अब तक के मैचों के फ़ैसले।

Rajiv Gandhi International Cricket Stadium, Hyderabad की पिच रिपोर्ट

राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम की पिच बैटिंग के लिए बढ़िया मानी जाती है। हालांकि, देखा यह भी गया है कि इस पिच पर स्पिन बोलर्स खतरनाक साबित होते हैं। इस मैदान पर IPL के अब तक  70 मैच खेले गए हैं, जिसमें 31 मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम को 39 मैचों में जीत मिली है। यानी, टॉस जीतने वाली टीम के कप्तान हो सकता है गेंदबाज़ी चुनें। 

रिपोर्ट्स बताते हैं कि हैदराबाद के इस मैदान पर पहली पारी में बैटिंग करने वाली टीम का आईपीएल का एवरेज स्कोर 158 रन है। और, इस ताज़ा सीजन IPL 2023 में इस मैदान में अब तक खेले गए मैचों की बात करें, तो पहली पारी का औसत स्कोर 172 रन रहा है।  

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में SRH vs RCB के बीच अब तक कुल 7 मैच हुए हैं, जिसमें से 6 मैच SRH ने जीत हैं, जबकि सिर्फ 1 मैच RCB के पाले में आया। 

लेकिन, IPL के पहले सीज़न से लेकर अब तक SRH vs RCB की बात करें, तो RCB का पलड़ा भारी नज़र आता है। दोनों के बीच। अब तक कुल 22 मैच खेले गए हैं, जिसमें 12 मैच RCB ने जीते हैं। जबकि, SRH ने 9 जीते। 1 मैच बेनतीजा रहा। 

मौसम का अनुमान

आज SRH vs RCB के बीच हैदराबाद में मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा। बारिश की आशंका नहीं है। दिन का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

SRH vs RCB IPL 2023 Rajiv Gandhi International Cricket Stadium, Hyderabad के लिए दोनों टीमों में शामिल खिलाड़ियों के नाम

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad SRH IPL 2023 Team)

अब्दुल समद, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, एडेन मार्कराम (Aiden Markram Captain), मार्को जानसन, ग्लेन फिलिप्स, फजलहक फारूकी, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद, मयंक मारकंडे , विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र सिंह यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसेन, अनमोलप्रीत सिंह।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore RCB IPL 2023 Team)

विराट कोहली (Virat Kohli), ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis Captain), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, माइकल ब्रेसवेल।

-विनय कुमार