shoaib-akhtar-takes-a-dig-at-babar-azam-while-praising-azam-psl-in-live-tv-show

Loading

नई दिल्ली:  पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अक्सर अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्ख़ियों में रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से वह अपनी ही टीम की जमकर क्लास लगा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) पर निशाना साधा था। उन्होंने बाबर आज़म की कम्युनिकेशन स्किल्स पर सवाल उठाएं थे। वहीं, अब एक बार फिर शोएब अख्तर ने बिना बाबर का नाम लिए फिर निशाना साधा है।

हाल ही में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) सुनो टीवी के एक लाइव शो में बात कर रहे थे। यहां उनसे पाकिस्तानी सुपर लीग में धमाल मचा रहे आजम खान को लेकर सवाल किया गया था। इस दौरान अख्तर ने आजम खान की  तारीफ करते हुए बाबर आज़म पर फिर निशाना साधा। 

उन्होंने कहा, “मुझे आजम खान बहुत जिम्मेदार खिलाड़ी लगते हैं, जो पारी को बनाने की कोशिश करते हैं। वो अपने इंटरव्यू में बहुत सलीके से जवाब देते हैं। मुझे वो सुनकर मजा आता है। 20 साल पहले जब मैं खेलता था तो मुझे इस बात से कोई मतलब नहीं था कि मैं कैसे बोल रहा हूं लेकिन आज सब बदल गया है। मीडिया में रहना काम का हिस्सा है। वो जैसे बात करता है मुझे उसमें एक कप्तान नजर आता है।”

उन्होंने आगे कहा, “जब वसीम अकरम, वकार यूनुस, शाहिद अफरीदी और अब्दुल रज्जाक खेलते थे तो वो कहते थे कि पूरा ग्राउंड उनका है। हर फैन उनका है। वो पूरा माहौल कंट्रोल करते थे। आजम भी ऐसा ही करते हैं। आप इसी तरह स्टार बनते हैं। आईसीसी प्लेयर ऑफ द इयर अवॉर्ड जीतने से ये नहीं होता। आजम ने जो किया उससे उसे जनता का समर्थन मिला।”