Andre Russell और Wanindu Hasaranga समेत ये खिलाड़ी भी खेलेंगे IL T20, खिलाड़ियों की ऑफिशल लिस्ट का हुआ एलान

    Loading

    -विनय कुमार

    यूएई में आयोजित International League T20 Cricket के इनाउग्रल एडिशन में दुनिया के कई नामचीन खिलाड़ियों के खेलने की ऑफिशल अनाउंसमेंट  हो चुकी है। इस सूची में आंद्रे रसेल (Andre Russell), मोईन अली (Moeen Ali), वानिंदु हसारंगा (Wanindu Hasaranga), शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyre) समेत कई धाकड़ खिलाड़ियों के नाम शुमार हैं। 

    गौरतलब है कि इस पहले सीजन में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। UAE T20 League अगले साल के जनवरी महीने में आरंभ होगा। गौर करने वाली बात ये है कि 6 टीमों के मालिकों में ज्यादातर भारतीय हैं।

    UAE इंटरनेशनल लीग T20 की टीमों के मालिक

    1. Reliance Inudstries

    2. Kolkata Knight Riders

    3. Capri Global

    4. GMR

    5. Lancer Capital

    6. Adani Sportsline

    पहले सेट में घोषित खिलाड़ियों की सूची

    इंग्लैंड के खिलाड़ी

    जेमी ओवरटन (Jamie Overton), डैन लॉरेंस (Dan Lawrence), लियाम डॉसन (Liam Dawson), साकिब महमूद (Saqib Mahmood), रिचर्ड ग्लीसन (Richard Gleeson), जेम्स विंसी (James Vince), बेनी हॉवेल (Benny Howell), बेन डकेट (Ben Duckett), डेविड मलान (Dawid Malan), कॉलिन मुनरो (Colin Munro), सैम बिलिंग्स (Sam Billings), टॉम करन (Tom Curran), Tom Banton (टॉम बैंटन), Moeen Ali (मोईन अली), Chris Jordan (क्रिस जॉर्डन), Alex Hales (अलेक्स हेल्स)।

    वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी

    रवि रामपॉल (Ravi Rampaul), केन्नार लुइस (Kennar Lewis), शेरफैन रादरफोर्ड (Sherfane Rutherford), डोमिनिक ड्रेक्स (Dominic Drakes), रेमन राइफर (Raymon Reifer), सुनील नरेन (Sunil Narine), एविन लुईस (Evin Lewis), फैबियन एलन (Fabian Allen), अकील होसेन (Akeal Hosein), रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell), आंद्रे रसेल (Andre Russell), शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer)।

    श्रीलंका के खिलाड़ी 

    Seekugge Prassanna, लहेरू कुमारा (Lahiru Kumara), चरिथ असरंका (Charith Asalanka), निरोशन डिकविला (Niroshan Dickwella), इसुरू उदाना (Isuru Udana), दुष्मंथ चमीरा (Dushmantha Chameera), भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa), वानिंदू हसरंगा (Wanindu Hasaranga)।

    अफगानिस्तान के खिलाड़ी 

    नवीन उल हक़ (Naveen-ul-Haq), कैस अहमद (Qais Ahmad), हजरतुल्ला ज़ज़ाई (Hazratullah Zazai), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz), नूर अहमद (Noor Ahmed), मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman)।

    नीदरलैंड के खिलाड़ी 

    फ्रेडरिक क्लासेन (Frederick Klaasen), ब्रैंडन ग्लोवर (Brandon Glover)।

    ज़िम्बाब्वे के खिलाड़ी 

    सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza), ब्लेसिंग मुजराबानी (Blessing Muzarabani)।

    नामीबिया के खिलाड़ी

    रूबेन ट्रंपेलमैन (Ruben Trumpelmann), डेविड वीज़ (David Wiese)।

    अमेरिका 

    अली ख़ान (Ali Khan)।

    साउथ अफ्रीका 

    कॉलिन इनग्राम (Colin Ingram)।

    स्कॉटलैंड 

     जॉर्ज मुनसे (George Munsey)।

    आयरलैंड

    पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling)।

    नेपाल

    संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane)।