
-विनय कुमार
ICC World Test Championship 2021-23 के तहत खेली जा रही टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series, 2021, का अंतिम और पांचवां मैच शुक्रवार,1 जुलाई से होना है। यह मैच भारत के लिए WTC के फाइनल में जगह बनाने के नजरिए से बड़ा महत्वपूर्ण है।
गौरतलब है कि, फिलहाल टीम इंडिया WTC 2021-23 के प्वाइंट टेबल में 77 प्वाइंट्स और 58.33 प्रतिशत के साथ तीसरे पायदान पर है। यदि, बर्मिंघम टेस्ट मैच में टीम इंडिया इंग्लैंड को हरा देती है, तो भारत को एडवांटेज होगा।
इस समय WTC 2021-23 में पहले पायदान पर ऑस्ट्रेलिया है और दूसरे नंबर पर साउथ साऊथ अफ्रीका। यदि, बर्मिंघम में खेला जाने वाला मैच ड्रॉ हो जाता है, तो भी इस सीरीज में भारत की 2-1 से जीत होगी और, 2022 में बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के साथ भारतीय टीम की टॉप पोजिशन पर विराजमान होने की संभावना बढ़ जाएगी। और, यही सही अवसर होगा, जब भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया को धूल चताए।
WTC 2021-23 Final के लिए क्वालीफाई करने के लिए टीम इंडिया को ये चाहिए
यदि भारत, इंग्लैंड को धूल चाट देता है, तो टीम इंडिया के प्रतिशत अंक में इज़फा होगा। फिलहाल, टीम इंडिया के 58.33 प्रतिशत अंक हैं। जबकि, ऑस्ट्रेलिया 75 के साथसबसे ऊपर है। इसी साल टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरेज और ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया का सामना (AUS vs AFG Test Match, 2022) अफगानिस्तान के अलावा 2 मैचों में (WI vs AUS Test Series) वेस्ट इंडीज और 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत (IND vs AUS Test Series, 2022) से होगा। साउथ अफ्रीका की किस्मत का फैसला ऑस्ट्रेलिया दिसंबर 2022-जनवरी 2023 में करेगा।
इससे पहले साउथ अफ्रीका 3 टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ (ENG vs SA Test Series, 2022), 2 मैच (WI vs SA Test Series, 2022) वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेलेगा। और इस सीजन के अंत में SA ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 3 मैचों की टेस्ट खेलेगा।
यदि, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से पटखनी देता है, या सीरीज में 3-1 से जीत हासिल करता है, तो WTC 2021-23 के फाइनल में भारत का पहुंचा तय है। वहीं, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की इस सीजन में आगे की आशाएं समाप्त ही हैं।